Close

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 8 वंडरफुल आइडियाज़ फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 8 Wonderful Ideas For Weight Loss)

Weight Loss Tip यदि आप अपना वज़न कम करना चाहते हैं, तो यहां पर बताए गए इन क्विक टिप्स को फॉलो करें.
  • एक ग्लास पानी में 3 टीस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून शहद और आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर मिलाकर रोज़ाना खाली पेट पीएं.
  • एक कप गरम पानी में 1 टीस्पून शहद और आधा टीस्पून दालचीनी पाउडर मिलाकर रोज़ सुबह-शाम पीएं.
  • रोज़ाना सुबह खाली पेट 1-1 टीस्पून एलोवीरा और आंवले का जूस मिलाकर पीएं. इसके बाद एक ग्लास पानी पीएं.
  • नियमित रूप से 2-3 कप ग्रीन टी पीएं. चाहें तोे इसमें अदरक और नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 5 होममेड प्रोटीन शेक फॉर वेट लॉस 
  • रोज़ाना सुबह 6-7 करीपत्ते चबाकर खाएं. फिर गुनगुना पानी पी लें.
  • रोज़ सुबह खाली पेट कच्चा टमाटर खाएं. इससे भूख कंट्रोल होती है और वज़न भी जल्दी कम होता है.
  • रात को एक ग्लास पानी में 1 टीस्पून सौंफ भिगोकर रखें. सुबह इस पानी को उबाल लें. छानकर पीएं.
  • रात के खाने में रागी की रोटी खाएं. इसमें भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं और कैलोरी बहुत कम होती है.
यह भी पढ़ें: मोटापा कम करने के १० योगासन 

                                       - पूनम शर्मा

ये १० अच्छी आदतें रखती हैं हेल्दी, देखें वीडियो:
  https://youtu.be/I8RvmWohjVY

Share this article