Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: गिलोय जूस फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: Giloy Juice For Weight Loss)

गिलोय (Giloy) में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फैट बर्न (Fat Burn) करने में मदद करते हैं. इसे पीने से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है, जिसके कारण वज़न ज़ल्दी कम होता है.
गिलोय जूस के फ़ायदे (Giloy Juice Benefits)

– वज़न कम करना चाहते हैं, तो गिलोय जूस पीएं.

– गिलोय का जूस मेटाबॉलिज़्म और इम्युनिटी को बूस्ट करता है.

– नियमित रूप से गिलोय का जूस पीने से पेट संबंधी बीमारियां दूर होती है.

– आंत संबंधी हर तरह की बीमारी में गिलोय का जूस फ़ायदा पहुंचता है.

– पाइल्स, कब्ज़ और अपच जैसी बीमारियों को गिलोय का जूस ठीक करने में मदद करता है.

– गिलोय को ‘पावरहाउस ऑफ एंटीऑक्सीडेंट्स’ भी कहते हैं. इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में सेल्स को हेल्दी रखने के लिए फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं.

– गिलोय का जूस पीने से शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या तेज़ी से बढ़ती है.

– डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए गिलोय का जूस बहुत असरदायी है. रोज़ान गिलोय का जूस पीने से डायबिटीज़ में आराम मिलता है.

– गिलोय का जूस बॉडी डिटॉफिकेशन में मदद करता है, जिससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट्स जमा नहीं होते हैं.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 5 होममेड प्रोटीन बार फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Homemade Protein Bar For Weight Loss)

कैसे करें गिलोय का जूस का सेवन?

– वज़न कम करने के लिए गिलोय का जूस पी रहे हैं, तो इसे ऐलोवेरा जूस या शिलाजीत के साथ मिलाकर भी ले सकते हैं.

– आधा ग्राम गिलोय के रस में एक टीस्पून शहद मिलाकर रोज़ाना सुबह खाली पेट लेने से वज़न कम होता है.

– अगर चाहें, तो गिलोय जूस को छाछ के साथ मिलाकर पी सकते हैं. ऐसा करने से भी वज़न कम होता है.

– एक ग्लास छाछ में 1 टीस्पून गिलोय का जूस, चुटकीभर कालीमिर्च और स्वादानुसार काला नमक मिलाकर पीएं.

– पाचन संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए आधा टीस्पून गिलोय पाउडर में आधा टीस्पून आंवला पाउडर मिलाकर चाटें.

– ख़ासी होने पर रोज़ सुबह 2 टीस्पून गिलोय का जूस पीने से उसमें आराम मिलता है. यह टिप तब तक करते रहें, जबतक कि ख़ासी पूरी तरह से ठीक न हो जाए.

वेट लॉस में फ़ायदेमंद हैं अन्य जूस

– 2 टीस्पून ऐलोवीरा जूस में 2 टीस्पून मेथी के पत्तों का रस मिलाकर पीने से वेट लॉस होता है.

– 2-2 टीस्पून ऐलोवीरा जूस और शहद में 1 टीस्पून अदरक का रस मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से वज़न कम होता है.

– रोज़ाना खीरे का जूस से भी वज़न कम होता है.

– रोज़ाना 1 ग्लास पत्तागोभी का जूस पीएं. इसमें फैट कम करनेवाली प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जिससे वेट लॉस होता है.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 8 देसी ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 8 Desi Breakfast For Weight Loss)

 

                                         – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

नाती टिकविण्यासाठी वेळ कसा काढाल? (How Do You Find Time To Maintain A Relationship?)

आजकालच्या जोडप्यांना एकमेकांसाठी वेळ नाही-फुरसत नाही. घर-ऑफिस, पोरंबाळं, त्यांचं संगोपन आणि घरातील रामरगाडा यांच्या कचाट्यात…

April 12, 2024

अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी, आता प्रकृती स्थिर (Sayaji Shine Hospitalied, Actor Goes Angioplasty In Satara)

आपल्या खणखणीत अभिनयाने मराठीसह हिंदी चित्रपटसृष्टी गाजवणारे अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी करण्यात आली आहे.…

April 12, 2024

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024
© Merisaheli