जब कर्ज़ चुकाने के लिए अमिताभ बच...

जब कर्ज़ चुकाने के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी दिन-रात कड़ी मेहनत, लगातार दो शिफ्ट में करते थे काम (When Amitabh Bachchan Worked Hard Day and Night to Repay Loan, Used to Work in Two Shifts)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बावजूद अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर आया था, जब वो कर्ज़ में डूबे हुए थे और उनके पास कोई काम नहीं था. ऐसे में अमिताभ बच्चन को जब काफी मुश्किल से काम मिला तो कर्ज़ उतारने के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की. इतना ही नहीं उस दौरान उन्होंने दो शिफ्ट में लगातार काम भी किया. आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ा यह किस्सा…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने करियर में लगभग सभी दिग्गज फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया है. उन्हीं डायरेक्टर्स में से एक हैं सुनील दर्शन, जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘एक रिश्ता:द बांड ऑफ लव’ में काम किया है. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की कामयाबी के पीछे है इन एक्ट्रेसेस का हाथ, लेकिन ये दो अभिनेत्रियां हैं उनके लिए सबसे ज्यादा लकी (These Actresses are Behind the Success of Shahrukh Khan, But These Two Divas are the Luckiest for Him)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उनकी माली हालत बेहद खराब हो गई थी और उनके सिर पर करोड़ों का कर्ज़ हो गया था. उस दौरान अमिताभ फिल्मों में वापसी करना चाहते थे और इसके लिए काफी मशक्कत कर रहे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

काफी कोशिश करने के बाद जब उन्होंने यशराज जी से काम की बात की तो उन्हें फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम करने का मौका मिला. उसी दौरान फिल्म मेकर करण जौहर ने भी उन्हें ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिए साइन कर लिया था. इन दोनों फिल्मों के अलावा उनके पास ‘एक रिश्ता: द बांड ऑफ लव’ भी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुनील दर्शन ने बताया था कि हम एक साल में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेना चाहते थे, लेकिन हमें उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब हमें यह पता चला कि जूही चावला प्रेग्नेंट हो गईं. इस बात की भनक जब अमित जी को लगी तो उन्होंने सुनील दर्शन से कहा कि मैं यहीं हूं, आप काम शुरु कीजिए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आगे उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति काफी जुनूनी हैं. वो अपने काम के प्रति ईमानदार हैं और वक्त के काफी पाबंद भी हैं. जिस वक्त अमित जी इस फिल्म को कर रहे थे, उस वक्त उनकी उम्र 58 साल थी. उस दौरान वो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग करते थे और शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक ‘एक रिश्ता: द बांड ऑफ लव’ की शूटिंग करते थे. यह भी पढ़ें: जमकर पार्टी करते हैं बॉलीवुड के ये यंग स्टार किड्स, अपनी सोशल लाइफ के लिए हैं काफी फेमस (These Young Star Kids of Bollywood Are Party Lovers, They are Very Famous for Their Social Life)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 1999 में अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल को काफी नुकसान हो गया था, जिसके चलते बिग बी दिवालिया हो गए थे. कंपनी को हुए नुकसान के चलते अमिताभ पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज़ हो गया था. अपने इस कर्ज़ को चुकाने के लिए अमिताभ बच्चन ने दिन रात मेहनत की और डबल शिफ्ट में काम किया. इसी के साथ एक बार फिर से इंडस्ट्री में उन्होंने दमदार वापसी की और आज भी उनका जलवा बरकरार है.

×