टीवी सीरियल ‘उतरण’ में इच्छा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं. टीना दत्ता इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आ रही हैं, जहां पहले ही दिन से वो अपने गेम के लेकर चर्चा में हैं. इसके साथ ही शालीन भनोट के साथ टीना अपनी नज़दीकियों को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वैसे तो टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने को-स्टार्स पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा चुकी हैं, जिनमें टीना दत्ता भी शामिल हैं. एक इंटरव्यू में टीना दत्ता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि एक शो में इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान उनका को-स्टार उन्हें गलत तरीके से छूने लगा था.


आपको बता दें कि एक बार शो के सेट पर को-स्टार द्वारा हुए शोषण के मुद्दे पर टीना दत्ता ने खुलकर बात की थी. सीरियल 'उतरण' में इच्छा बनकर नाम और शोहरत हासिल करने के बाद टीना लंबे समय तक गायब रहीं, फिर उन्होंने एकता कपूर के सुपर नेचुरल शो 'डायन' से पर्दे पर वापसी की थी. यह भी पढ़ें: जब टीना दत्ता के साथ मारपीट करता था बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान (When Boyfriend Used to Beat Up Tina Dutta, Actress Gave a Shocking Statement About Her Relationship)


टीना के एक बार अपने को-स्टार पर संगीन आरोप लगाए थे. खबरों की मानें तो टीना शो के इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार द्वारा गलत तरीके से छूए जाने पर काफी बुरी तरह से टूट गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार ने लंबे समय तक उनके साथ अपने आक्रामक व्यवहार को जारी रखा था. इससे भी हैरत की बात तो यह है कि सेट पर कई लोगों को उसके बारे में पहले से ही पता था.


एक्ट्रेस की मानें तो उनके को-स्टार को कई बार चेतावनी भी दी गई थी, बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए और वही करते रहे जो उन्हें करना था. उनकी हरकत से टीना काफी असहज महसूस कर रही थीं और इसकी जानकारी उन्होंने शो के मेकर्स को भी दी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: इस कंटेस्टेंट पर अपना दिल हार बैठीं टीना दत्ता, एक्ट्रेस देख रही हैं उनकी दुल्हनियां बनने के ख्वाब (Bigg Boss 16: Tina Datta Fell in Love With This Contestant, Actress Wants to Become His Bride)


गौरतलब है जब इसके बारे में उनके को-स्टार से जानने की कोशिश की गई तो वो अपने बारे में टीना द्वारा लगाए गए आरोपों को सुनकर चौंक गए. उन्होंने कहा कि वो टीना के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और उन्होंने उनके साथ कोई भी ऐसी-वैसी हरकत नहीं की थी. एक्टर ने बताया था कि टीना उनकी अच्छी दोस्त हैं और दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है. इसके साथ ही एक्टर ने यह भी कहा था कि शो में शायद ही कोई ऐसा इंटीमेट सीन रहा हो, जो उन्होंने टीना के साथ शूट किया हो.