बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने वैसे तो इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की है. दीपिका और सलमान के साथ काम न करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव या झगड़ा है, लेकिन एक बार सलमान खान ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था, जिसे सुनकर दीपिका पादुकोण बुरी तरह से भड़क गई थीं. आखिर सलमान खान ने ऐसी कौन सी बात कह दी थी जो एक्ट्रेस को चुभ गई थी, आइए जानते हैं.


वैसे तो इस बात से हर कोई वाकिफ है कि एक समय ऐसा था जब दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की शिकार थीं, इसलिए डिप्रेशन का दर्द झेलने वाली दीपिका पादुकोण अक्सर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर मुखर रही हैं. हालांकि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एक बार डिप्रेशन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था, जिसके चलते दीपिका को काफी गुस्सा आ गया था और सलमान की बात उन्हें चुभ गई थी. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों ने की ऐसी गलती, उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर देखते ही देखते हो गया बर्बाद (These Bollywood Stars Made Such a Mistake, That Ruined Their Film Career)


दरअसल, एक बार सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने बहुत से लोगों को रोते हुए और डिप्रेशन में देखा है, लेकिन वो डिप्रेस होना अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं. सलमान ने उस दौरान कहा था कि चाहे कैसी भी स्थिति या परिस्थिति हो, वो न तो रो सकते हैं और न ही दुखी हो सकते हैं, क्योंकि यह उनके खिलाफ हो जाता है. सलमान का यह कमेंट कहीं न कहीं दीपिका को हर्ट कर गया.


इसके बाद तो दीपिका पादुकोण ने भी सलमान खान का नाम लिए बगैर उन पर न सिर्फ निशाना साधा, बल्कि उन्हें करारा जवाब भी दिया. दीपिका ने कहा था कि एक मेल स्टार ने कहा है कि उनके पास लग्ज़री नहीं है कि वो डिप्रेशन के शिकार हो सकें, जैसे कि यह किसी के लिए एक चॉइस है. डिप्रेशन किसी की चॉइस नहीं हो सकती और न इसका लग्ज़री से कोई लेना-देना है.


भले ही डिप्रेशन के मुद्दे को लेकर दोनों स्टार्स के बीच उस दौरान ज़ुबानी जंग देखने को मिली हो, लेकिन वास्तव में सलमान खान और दीपिका पादुकोण के बीच बेहद शालीन रिश्ता है, बावजूद इसके दोनों ने अभी तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. हालांकि फैन्स यह चाहते हैं कि सलमान खान और दीपिका पादुकोण एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएं. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम असीम रियाज ने साधा सलमान खान पर निशाना, नाम लिए बगैर एक्टर को बताया धोखेबाज़ (‘Bigg Boss’ Fame Asim Riaz Targeted Salman Khan, Without Naming He Called Him a Cheater)


बहरहाल, सलमान खान के एक इंटरव्यू में यह इच्छा ज़रूर ज़ाहिर की थी कि वो दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म करना चाहते हैं. इस बीच हम आपको बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करते नज़र आएंगे और उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगे. इसके साथ ही वो ‘बजरंगी भाईजान 2’ की शूटिंग भी कर रहे हैं.