Health & Fitness

Be Alert!!!क्या है दवा खाने का सही समय? (When is it the best time to take your medication?)

हममें से अधिकतर लोग किसी न किसी तरह की दवा का सेवन करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग दवा लेने के समय पर ध्यान देते हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि किसी भी बीमारी को ठीक करने व दवा के बेहतर तरी़के से काम करने में दवा खाने का समय काफ़ी महत्वपूर्ण होता है. चूंकि हमारे शरीर के अलग-अलग अंग अलग-अलग समय पर ऐक्टिव होते हैं. ऐसे में इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए दवा का सेवन करने से काफ़ी फ़ायदा होता है. ख़ासतौर पर वे दवाएं, जिन्हें दिन में स़िर्फ एक बार लेना होता है. हाल में हुए अध्ययनों से सिद्ध हुआ है कि ग़लत समय पर दवा लेने पर उसका असर अपेक्षाकृत कम हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कुछ प्रमुख बीमारियों में ली जानेवाली दवाओं को ग्रहण करने का सही समय बता रहे हैं. लेकिन हां, दवा खाने का समय निर्धारित करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें.

हाई ब्लडप्रेशर की दवा
जब हम सोते हैं तो हमारा ब्लडप्रेशर 10 से 20 प्रतिशत तक कम हो जाता है, लेकिन आमतौर पर हाई ब्लडप्रेशर व 55 वर्ष से अधिक उम्रवालों के ब्लडप्रेशर में गिरावट नहीं आती है. नती़जतन सोते समय स्ट्रोक व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. हाल ही स्पेन में हुए अध्ययन से सिद्ध हुआ है कि जो लोग रात में सोने से पहले हाई ब्लडप्रेशर की दवा खाते हैं, उन्हें हार्ट अटैक व स्ट्रोक होने का खतरा 33 फ़ीसदी कम होता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, रात के समय ब्लडप्रेशर कम करने की दवा लेने से हमारी आर्टरीज़ को आराम मिलता है. अतः हाई ब्लडप्रेशर की दवा रात में सोने से पहले लें.

हाई कोलेस्ट्रॉल की दवा
लिवर में कोलेस्ट्रॉल का प्रोडक्शन रात में दिन व दोपहर की तुलना में ज़्यादा होता है. यही वजह है कि कोलेस्ट्रॉल की दवाएं रात में ग्रहण करने से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. अतः इन्हें रात में सोने से पहले खाना चाहिए.

हार्टबर्न की दवा
रात में 10 बजे से लेकर 2 बजे तक हमारा पेट सबसे ज़्यादा एसिड प्रोड्यूस करता है. अगर आप एसिड को कम करने वाली एचटू मेडिसिन्स लेते हैं तो खाने से 30 मिनट पहले ग्रहण करें. ऐसा करने से रात के समय बननेवाले एसिड को नियंत्रित रहने में ज़्यादा मदद मिलती है.

ये भी पढ़ेंः इन 14 चीज़ों को फ्रिज में न रखें

आस्टियो आर्थराइटिस की दवा
इस बीमारी में अलग-अलग लोगों को अलग-अलग समय पर दर्द, सूजन इत्यादि की समस्या होता है. फ्रेंच शोधकत्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, आस्टियोआर्थराइटिस में ली जानेवाली दवाओं को दर्द शुरू होने के छह घंटे पहले ग्रहण करना चाहिए. इसलिए यदि आपको दोपहर के समय ज़्यादा दर्द होता है तो सुबह दवा खाएं. इसी तरह यदि रात के समय दर्द उभरता है तो दोपहर में दवा ग्रहण करें.

 

एलर्जी की दवा
एलर्जी के लिए ली जानेवाली एंटी हिस्टामाइन्स टैबलेट्स लेने से नींद आती है. ऐसे में दिन के समय ग्रहण करने से काम करने में दिक्कत हो सकती है. अतः एलर्जी की दवाएं रात में ग्रहण करें.

डिप्रेशन की दवा
डिप्रेशन व स्ट्रेस को दूर करने के लिए ली जानेवाली एंटी डिप्रेसेंट लेने से बहुत से लोगों को नींद आती है. इसलिए इसे सोने से पहले लेना बेहतर होता है.

ये भी पढ़ेंः क्या आपके हार्मोंस आपके रिश्ते को प्रभावित कर रहे हैं?

पेप्टिक अल्सर की दवा
रात के समय पेट में एसिड का लेवल बैलेंस रहता है, जिससे एंटी अल्सर दवाओं को हील करने में ज़्यादा मदद मिलती है. अतः रात के समय ही अल्सर की दवाएं लें.

हे फीवर की दवा
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरैडो द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, हे फीवर में नाक बंद होने व छींकने की समस्या सुबह के समय ज़्यादा होती है. इसलिए इसकी दवा रात में 7 से 9 बजे के बीच लेनी चाहिए, ताकि दवा रातभर के असर दिखा सके.

अल्सर की दवा
एंटी-अल्सर मेडिसिन रात में 10 बजे के आसपास लेना चाहिए. दिन के समय स्टमक एसिड का लेवल ऊपर-नीचे होते रहता है. अल्सर के लक्षण सुबह-सुबह ज़्यादा उभरते हैं. ऐसे में रात के समय अल्सर की दवा लेने से यह ज़्यादा असरकारी होता है.

रुमेटाइड आर्थराइटिस की दवा
बहुत से अध्ययनों से सिद्ध हुआ है कि रुमेटाइड आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों को सुबह के समय सबसे ज़्यादा तकलीफ़ होती है. इसलिए
शाम के समय दवा लेने से रातभर में दर्द बढ़ने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गर्म पानी पीने के चमत्कारी फ़ायदे

हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies

Shilpi Sharma

Recent Posts

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना, बोले- फीलिंग प्राउड, देखें तस्वीरें (Ayushmann Khurrana Visits New Parliament Building, Says- Feeling Proud)

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.…

April 16, 2024
© Merisaheli