- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
जब मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए कुमा...
Home » जब मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए...
जब मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए कुमार सानू ने 6 महीने प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ दिया था (When Kumar Sanu Left His Six Months Pregnant Wife For Meenakshi Seshadri)

‘बिग बॉस 14’ में लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू काफी अच्छा परफार्म कर रहे हैं. शो के शुरुआत में ही जान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया था और बताया था कि जब उनकी मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थी, तभी उनके पापा उन्हें छोड़कर चले गए थे और उनका तलाक हो गया था. उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी परवरिश में उनके पिता का कोई हाथ नहीं रहा और उनकी मां ने अकेले ही उन्हें पाला है.
जान कुमार के इस खुलासे के बाद पिछले काफी समय से कुमार सानू की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह थी जो कुमार सानू को अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को छोड़ना पड़ा. आइये हम आपको बताते हैं पूरा मामला.
इस एक्ट्रेस की प्यार करने लगे थे सानू
खबरों के अनुसार सानू का रिश्ता टूटने की वजह एक एक्ट्रेस थी, जिसे वो दिल दे बैठे थे और उसका प्यार पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए थे. वो एक्ट्रेस और कोई नहीं, 80 और 90 के दशक में फिल्मी परदे पर राज करने वाली ऐक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. दरअसल 1983 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मीनाक्षी ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में कीं. इसके साथ ही उन्हें अपने अभिनय के लिए कई अवॉर्ड भी मिले. लोग उस दौर में मीनाक्षी के एक्सप्रेशन के दीवाने थे और बस कुमार सानू भी उनके दीवाने हो गए और उनसे प्यार कर बैठे.
मीनाक्षी को देखते ही दिल दे बैठे थे कुमार सानू
कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्री की पहली मुलाकात महेश भट्ट की फिल्म ‘जुर्म’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने सबसे पॉपुलर गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना गाया था. फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान कुमार की मुलाकात मीनाक्षी से हुई और मीनाक्षी को देखते ही कुमार उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि मीनाक्षी का नाम इंडस्ट्री में एक्टर जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और डायरेक्टर सुभाष घई के साथ भी जुड़ा था, लेकिन कुमार सानू के साथ मीनाक्षी की लव स्टोरी ने तब खूब सुर्खियां बंटोरी थी. कहा जाता है कि मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ये और बात है कि उनका रिश्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया.
तीन साल तक छिपाकर रखी अफेयर की बात
कुमार सानू और मीनाक्षी ने तीन साल तक अपने अफेयर की बात छिपाए रखी थी, लेकिन रीता को कहीं से उनके अफेयर की भनक लग गयी, जिसके बाद उनके रिश्तों में खटास आ गयी थी. उस वक़्त रीता 6 महीने की गर्भवती थी. आखिरकार मीनाक्षी के लिए कुमार सानू ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए कोर्ट में अपील की. लेकिन कानूनी दांव पेंच से तलाक भी पेचीदा हो गया.
कुमार सानू की पत्नी ने उन पर कई लड़कियों से अफेयर के लगाए थे आरोप
तलाक की प्रक्रिया के दौरान कुमार सानू और उनकी पत्नी ने एक दूसरे पर खुलेआम आरोप लगाए. उनकी पत्नी ने तो यहां तक कह दिया था कि सानू की कई गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं. एक इंटरव्यू में सानू के खिलाफ बोलते हुए रीता ने कहा, ”कुमार सानू को नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ मिला, लेकिन उन्होंने ग्लैमर को देखा. कुमार सानू को पैसा और ग्लैमर संभालना नहीं आया.”
वहीं कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी को पागल तक कह दिया था- मेरी पत्नी का कहना था कि मैं उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता हूं. वो पागल है, उसने मेरे भांजे के सिर पर हॉकी स्टिक से हमला किया था.
जब मीनाक्षी ने कुमार सानू से दूरियां बनानी शुरू कर दीं
हालांकि उस वक्त मीनाक्षी ने इस सारे मामले में चुप्पी ही साधे रखी थी, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला जिनमें कहा गया कि उनकी वजह से कुमार सानू का तलाक हुआ. हां मामला पेचीदा होते देख इस बीच मीनाक्षी ने कुमार सानू से दूरियां बनानी शुरू कर दीं. फिर धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते पर फुलस्टॉप लग गया, जिसके बाद कुमार सानू ने बीकानेर की सलोनी भट्टाचार्य से शादी रचा ली और वहीं कुमार सानू से ब्रेअकप के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया और हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी कर ली. शादी के बाद अब वो यूएस में रहती हैं. मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं. मीनाक्षी यूएस में डांस सिखाती हैं और उनका खुद का एक डांस इंस्टीट्यूट भी है.