Categories: FILMTVEntertainment

जब लता दीदी ने BCCI को निकाला था इतने बड़े संकट से, कोई नहीं भूल सकता उनके एहसान को (When Lata Didi Pulled Out BCCI From Such A Big Crisis, No One Can Forget Her Favor)

आज के समय में क्रिकेटरों पर जितनी पैसों की बारिश होती है, उतनी पहले नहीं होती थी. ऐसे में जब कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1983 में विश्व कप जीता था, तो उन दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था, कि इतनी बड़ी जीत का जश्न कैसे मनाया जाए. अब जबकि भारत देश की क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत में दुनिया की महाशक्ति का दर्जा हासिल किया था, तो इतनी बड़ी कामयाबी का जश्न कैसे मनाया जाए, क्योंकि BCCI के पास इतने पैसे नहीं थे, कि वो जश्न मना सके और अपने उन धुरंधर क्रिकेटरों के सम्मान में कुछ बड़ा कर सके.

आज के समय में भले ही बीसीसीआई के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन दिनों हालात अलग थे. खिलाड़ियों को मुश्किल से 20 पाउंड दैनिक भत्ता यानी कि डेली अलाउंस मिला करता था. ऐसे में BCCI के अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने इसके Solution के लिए राजसिंह डुंगरपुर से संपर्क किया. उन दिनों दिवंगत गायिका लता मंगेशकर से राजसिंह की अच्छी पहचान थी. ऐसे में उन्होंने लता मंगेश्कर से अनुरोध किया कि वो नेहरू स्टोडियम पर अपना एक कन्सर्ट करें. लता जी ने उनकी बात खुशी-खुशी मान ली. उनके कन्सर्ट में लोगों की भीड़ स्टेडियम में खचाखच भर गई.

लता जी के इस कन्सर्ट से बीसीसीआई के पास पैसों की बरसात हो गई. उसी पैसे से बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपए दिया था. सुनिल वाल्सन ने बताया कि, “उस समय ये बड़ी रकम थी. वरना हमें दौरे से मिलने वाला पैसा और दैनिक भत्ता बचाकर पैसा जुटाना होता जो मात्र 60000 रुपये होता.” उन्होंने बताया कि, “कुछ लोगों ने हमसे 5000 या 10000 रुपये देने का वादा किया जो काफी अपमानजक था. लता जी ने ऐसे समय में यादगार कन्सर्ट किया.”

बता दें कि लता जी ने ये शो बिल्कुल मुफ्त में किया था. लता जी के इस शो से उस समय 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा हुए थे. उसी रकम से क्रिकेटरों को पुस्कार दिया गया था. लता मंगेश्कर सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे के समान मानती थीं. वहीं सचिन भी लताजी का सम्मान अपनी मां की तरह ही करते थे. शायद आपको पता हो कि लता जी ही वो शख्सियत थीं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग की थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपना आखिरी स्टेज शो सचिन तेंदुलकर के सम्मान में ही किया था.

बता दें कि लता जी क्रिकेट की बहुत बड़ी दीवानी थीं. ऐसे में उन्हें सम्मान के तौर पर भारत के हर स्टेडियम में उनके लिए इंटरनेशनल मैच के दो वीआईपी पास रखे जाते थे. मुंबई के एक जाने माने पत्रकार ने बताया कि, “लताजी और उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ब्रेबोर्न स्टेडयम पर हमेशा टेस्ट मैच देखने आते थे. चाहे वो कितनी भी व्यस्त हों. सत्तर के दशक में वो हर मैच देखने आया करती थीं.”

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Lata Mangeshkar)

Khushbu Singh

Recent Posts

रंग माझा वेगळा : सव्वा लाख सुनांची सासू… कोण होत्या त्या? असं काय केलं त्यांनी? (Mother-In-Law Of 1.25 Lakh Daughter-In-Laws : Who Is She? What Did She Achieve?)

आज १६ सप्टेंबर. पाकशास्त्रात अद्वितीय कामगिरी केलेल्या एका जगावेगळ्या कर्तबगार महिलेचा जन्मदिन! त्या आहेत ‘रुचिरा’…

March 25, 2024

जलसामध्ये मोठ्या उत्साहात साजरी झाली बच्चन कुटुंबाची होळी, नव्याने शेअर केले खास फोटो ( Navya Naveli Nanda Share Inside Pics Of Bachchan Family Holi)

प्रत्येकजण होळीच्या रंगात आणि आनंदात मग्न असल्याचे पाहायला मिळत आहे. २४ मार्च रोजी होळी साजरी…

March 25, 2024

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव आता हॉलिवूड गाजवणार (Siddharth Jadhav Upcoming Hollywood Movie The Defective Detectives)

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव एका हॉलिवूड सिनेमात झळकणार असल्यामुळे चाहत्यांना आनंद झाला आहे. आता सर्वांना…

March 25, 2024

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024
© Merisaheli