निया शर्मा (nia Sharma) अपने बोल्ड, बिंदास और बेबाक़ (bold style) अन्दाज़ के लिए जानी जाती हैं. निया फ़िलहाल झलक दिख ला जा (jhalak dikhala…
निया शर्मा (nia Sharma) अपने बोल्ड, बिंदास और बेबाक़ (bold style) अन्दाज़ के लिए जानी जाती हैं. निया फ़िलहाल झलक दिख ला जा (jhalak dikhala ja) में अपने जलवे और डान्स (dance) के हुनर बिखेर रही हैं. निया के आत्मविश्वास और अपने ही तरीक़े से ज़िंदगी जीने की अदा की सभी तारीफ़ कर रहे हैं.
निया ने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो काफ़ी कॉन्फ़िडेंट और स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. निया ने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ब्लैक बॉटम पहना हुआ है, जिसमें निया के सेक्सी कर्व्स झलक रहे हैं.
निया ने कैप्शन में लिखा है- जब लाइफ़ आपको कर्व्स देती है तो उन्हें फ़्लॉन्ट करें. फैंस निया की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप स्वैग से भरपूर हो, आप सेक्सी एंजल हैं… कुछ फैंस कह रहे हैं आप रॉक कर रही हो… कोई उनको स्वीट तो कोई हॉट कह रहा है.
निया की सबसे बड़ी ख़ासियत ये भी है कि वो कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं और अपने मेकअप से लेकर हेयर तक में वो काफ़ी बोल्ड एक्सपेरिमेंट करती हैं.
निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ हॉट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो काफ़ी प्यारी लग रही हैं…
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…