जब गीता कपूर को मोटी भैंस कहकर ब...

जब गीता कपूर को मोटी भैंस कहकर बुलाते थे लोग, बॉडी शेमिंग पर छलका कोरियोग्राफर का दर्द (When People Used To Call Geeta Kapoor As Fat Buffalo, Choreographer’s Pain Spilled Over Body Shaming)

बॉलीवुड की जानी मानी डांसर और कोरियोग्राफर गीता कपूर से तो हर कोई वाकिफ है. उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज को जज किया है और करती आ रही हैं. उन्हें लोग प्यार से गीता मां कहकर पुकारते हैं. लेकिन कई बार उन्हें भी ट्रोलिंग का समना करना पड़ा है. यहां तक कि उन्हें लेकर भद्दी-भद्दी बातें भी की गई हैं. दरअसल उनके बढ़े हुए वजन को लेकर लोग उनपर ताने मारते रहे हैं. लोग उनके मोटापे को लेकर क्या कुछ कहते थे, इस बारे में खुद गीता कपूर ने खुलासा किया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से गीता कपूर ने शो को जज करने की शुरुआत की थी. उस शो में उनके साथ टेरेंस लेविस और रेमो डिसूजा जज की कुर्सी संभाल रहे थे. इसके बाद तो लगातार वो मीडिया की खबरों में छाई रहीं. उन्होंने लगातार जज बनने का सिलसिला जारी रखा और अनेकों रियलिटी शो जज करती रहीं. शो के सारे कंटेस्टेंट उन्हें प्यार करते रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे रहे जो उनपर तंज कसने से बाज नहीं आए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

लोग करते थे भद्दे कमेंट – हाल ही में गीता कपूर मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गई थीं, जहां उन्होंने बताया कि लोग उनके बारे में कहते थे कि वो काम छोड़ दे क्योंकि वो भैंस जैसी मोटी थीं. गीता कपूर ने कहा कि, “मुझे फैन मेल्स पर बहुत भद्दे कमेंट्स आते थे. एक दिन मैं बहुत दुखी हो गई और सोचने लगी कि आखिर हुआ क्या था. क्यों लोग मेरे काम को नहीं देख रहे हैं? मैं दो आदमियों के बीच में बैठ रही हूं और वहां अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ये कोई नहीं देख रहा है.”

ये भी पढ़ें: ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग के दौरान काफी भावुक हो गई थीं काजोल, एक्ट्रेस ने बताया कारण (Kajol Became Very Emotional During The Shooting Of ‘Salaam Venky’, The Actress Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गीता कपूर ने बात करते हुए आगे कहा कि, “जो मेहनत मैं कर रही हूं, वो कोई नहीं देख रहा है. सभी मुझसे ये पूछते हैं कि मैं यहां क्या कर रही हूं? लोग मुझे मोटी कहने लगे. कहने लगे कि तुम भैंस की तरह दिखाई देती हो. जाहिर सी बात है कि टेरेंस दिखने में अच्छा है और रेमो की भी अपनी अलग पर्सनालिटी थी, तो लोग ऐसे थे कि मैं यहां क्यों हूं? कहते थे – मोटी भैंस हो गई हो.”

ये भी पढ़ें: डांस परफॉर्मेंस के दौरान नोरा फतेही के साथ हुई बदतमीजी, शख्स ने गलत जगह किया टच (Misbehavior With Nora Fatehi During Dance Performance, Man Touched Wrong Place)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गीता कपूर ने ये भी बताया कि टेरेंस के कपड़ों की वो तारीफ करती थीं. कहती थीं कि उनके शूज और जैकेट्स काफी कूल लग रहे हैं. इस पर टैरेंस गीता को बिल दिखाकर कहते थे कि ये सब सिर्फ 100 रुपए के हैं. गीता ने बताया कि उन्हें ब्रांड्स में विश्वास नहीं है क्योंकि वो उन्हें फिट नहीं आते हैं.

ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)

×