Close

सलमान खान ने जब जला दी थी अपने पिता की सैलरी, इस हरकत के लिए मां ने दी थी ये सज़ा (When Salman Khan Burnt His Father’s Salary, His Mother Punished Him for This Act)

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार सलमान खान इंडस्ट्री के पॉपुलर सुपरस्टार हैं, जिन्हें लोग प्यार से भाईजान कहकर बुलाते हैं. सलमान खान अपने पिता सलीम खान से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन बचपन के दिनों में सल्लू मियां ने एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके लिए उन्हें मां ने सज़ा के तौर पर खूब डांट लगाई थी. दरअसल, हाल ही में 'बिग बॉस 16' में सलमान खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए, जिनमें से पिता की सैलरी को जलाने वाले किस्से को सुनकर हर कोई दंग रह गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में मनीष पॉल भाईजान के बर्थडे को लेकर कुछ खास एक्टीविटीज़ करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान ने हाउसमेट्स के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी और अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें बताने के साथ ही अपने बारे में उड़ी तमाम तरह की अफवाहों पर रिएक्शन दिया. यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने होस्ट की बेटी आयत की प्री-बर्थडे पार्टी, क्रिसमस थीम बेस्ड पार्टी में शामिल हुए अपारशक्ति खुराना, अंगद बेदी और वरुण शर्मा सहित अनेक सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Salman Khan’s Sister, Arpita Khan Hosts A Christmas-Themed Pre-Birthday Bash For Her Daughter Ayat, See Photos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हुए सलमान खान ने बताया कि जब वो 6 साल के थे, तब उनके पिता इंदौर से मुंबई आए थे. उन दिनों आर्थिक तंगी के चलते घर चलाने में पिता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उसी दौरान सलमान खान से अनजाने में एक बड़ी गलती हो गई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान ने बताया कि दिवाली के दिन दोपहर का समय था, जब वो बास्केट में कुछ जला रहे थे, इसलिए उन्हें कागज या कुछ ऐसी चीज़ें चाहिए थीं, जिन्हें वो आग में डाल सकें. उसी समय उनकी नज़र पापा पर पड़ी, जो कहीं कागज जैसी कुछ चीज़ रख रहे थे. यह देख सलमान वहां गए और कागज़ जैसा कुछ उठाकर लाए और आग में डाल दिया. हालांकि उन्हें बाद में पता चला कि उन्होंने अपने पिता की सैलरी जला दी. एक्टर की मानें तो उन्होंने साढ़े सात सौ रुपए जला दिए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान की इस हरकत के बारे में जब उनकी मां को पता चला तो उन्होंने सज़ा के तौर पर बेटे को खूब डांट लगाई. हालांकि पैसे जलाने के बावजूद उनके पिता ने उनसे कुछ नहीं कहा. इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उनके पापा सिर्फ 60 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे. जब उन्होंने पापा की सैलरी जला दी और मां ने डांट लगाई तो सलमान ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने पैसे आग में झोंक दिए. पैसे जलाने की वजह से उस महीने उनकी मां को घर चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं एक और किस्सा बताते हुए सलमान ने खुलासा किया कि साल 1991 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'साजन' के दौरान वे एक बार में 30 से 35 रोटियां खा जाते थे. एक्टर की मानें तो उस दौरान वो काफी दुबले थे और उन्हें वज़न बढ़ाना था, इसलिए वो बहुत खाते थे, लेकिन आज की तारीफ में सलमान खान एक हफ्ते में भी इतनी रोटियां नहीं खा पाते हैं. यह भी पढ़ें: बर्फीली वादियों में हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल (These Bollywood Stars Like to Celebrate Holidays in Snowy Valleys, Know Who are Included in This List)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगले साल उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज़ होने का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article