काजोल (Kajol) आज यानी शुक्रवार को अपना 48वां जन्मदिन (birthday) मना रही हैं और इस मौक़े पर सेलेब्स से लेकर तमाम फैंस उनको बधाई दे रहे हैं लेकिन सबसे स्पेशल विश आई है उनके पतिदेव अजय देवगन (Ajay devgn) की ओर से जिन्होंने एक स्पेशल वीडियो (video) शेयर कर मज़ेदार अन्दाज़ में पत्नी देवी को जन्मदिन की बधाई दी है.
इस वीडियो के शुरुआत होती है काजोल के फोन कॉल से, अजय के हाथों में फोन है और उस पर काजोल का फोन आता दिख रहा है और उसके बाद जैसे ही अजय फोन पिक करते हैं तो काजोल की बेहद ग्लैमरस पिक्चर्स दिखती हैं. इन तस्वीरों में काजोल ने रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है और वो अलग-अलग स्टाइलिश पोज़ में दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/Cg2QNlloCWp/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
अजय ने इस वीडियो का कैप्शन बेहद मज़ेदार दिया है जो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अजय ने लिखा है… जब भी वो कॉल करती है मैं फोन उठाने से नहीं चूकता… इस पर फैंस मज़े ले रहे हैं… वो कमेंट्स कर रहे हैं कि भाई आतंक का दूसरा नाम काजोल देवी… कोई कह रहा है पत्नी का ख़ौफ़ है ये… हालांकि फैंस काजोल को बधाई देकर अजय को कह रहे हैं कि वो लकी पति हैं. वहीं कुछ फैंस अजय को आदर्श पति भी बता रहे हैं.
हाल ही में काजोल ने फ़िल्म इंडस्ट्री में तीस साल पूरे किए और उस पर भी अजय ने काजोल को एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी थी. इससे पहले फ़िल्म तान्हाजी को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भी अजय ने काजोल की प्रशंसा की थी.
"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…
यूं तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है. शाहिद…
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…
टीवी के हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से जब कृष्णा अभिषेक नदारद…
श्वेता तिवारी ने टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है और एक सिंगल मदर होने…
टीवी के हिट शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर घर-घर…