बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी लेडीलव कियारा आडवाणी के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें…
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी लेडीलव कियारा आडवाणी के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. भले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी से प्यार करते हैं, लेकिन वो बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के सबसे बड़े फैन हैं. हालांकि उन्होंने एक बार माधुरी दीक्षित की तारीफ करते-करते विवादित कमेंट कर दिया था, जिसे सुनकर एक्ट्रेस के होश उड़ गए थे. आखिर सिद्धार्थ ने माधुरी के लिए ऐसा क्या कह दिया था, आइए जानते हैं.
दरअसल, यह किस्सा उस वक्त का है, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में करण जौहर से बात करते समय सिद्धार्थ माधुरी दीक्षित की तारीफों के पूल बांध रहे थे, लेकिन तभी फ्लो-फ्लो में उनके मुंह से माधुरी के लिए शॉकिंग कमेंट निकल गया था. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, क्या आप जानते हैं इन टॉप एक्ट्रेसेस की सही उम्र (From Deepika Padukone to Katrina Kaif, Do You Know The Real Age of These Top Actresses?)
शो में उन्होंने कहा था कि माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन डांसर हैं और वो उनकी डांसिंग के कायल हैं. एक्टर ने कहा था कि उनके दिमाग में माधुरी के डांस मूव्स आते हैं, वो एक ऐसी लेड़ी हैं जिन्हें आप बेडरूम में ले जाना चाहेंगे. हालांकि उन्हें अपने इस कमेंट पर बाद में अफसोस भी हुआ, लेकिन जब करण जौहर ने सिद्धार्थ का यह वीडियो माधुरी दीक्षित को दिखाया तब उनके होश ही उड़ गए थे.
वीडियो देखने के बाद माधुरी ने करण से सवाल करते हुए पूछा था कि क्या सच में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके लिए ऐसा कहा? इस पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा था कि यह काफी स्कैंडल टाइप है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ, माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं. एक बार जब वो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर आए थे, तब उन्होंने एक्ट्रेस की दिल खोलकर तारीफ की थी.
शो में गेस्ट बनकर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने न सिर्फ माधुरी की तारीफ की थी, बल्कि घुटनों के बल बैठकर उन्हें डांस के लिए फ्लोर पर इनवाइट भी किया था. बेशक सिद्धार्थ माधुरी के बड़े फैन हैं, लेकिन किसी ज़माने में उनका करीना कपूर पर क्रश रहा है. करीना पर सिद्धार्थ को उस दौरान क्रश था, जब वो कॉलेज में पढ़ते थे.
गौरतलब है कि काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं और फैन्स भी उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जब यह लवबर्ड शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा. यह भी पढ़ें: जब दीपिका पादुकोण के प्यार में दीवाने हो गए थे नील नितिन मुकेश, एक्ट्रेस के घर के बाहर किया था ऐसा काम (When Neil Nitin Mukesh Fell in Love with Deepika Padukone, Did Such Work Outside Actress’s House)
बहरहाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘मिशन मजनू’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसमें उनके अपोज़िट रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी. इसके अलावा ‘अदल बदल’ और ‘योद्धा’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगे.
बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी…
टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपने बचपन के…
इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों…
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…