टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसे ईशा वर्मा (Esha Verma) नाम की यूजर ने शेयर किया, जो खुद को रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा (Ashwin Verma) की बेटी बताती हैं. रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्ट्रेस का उनके पिता अश्विन वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. ईशा वर्मा ने टीवी की अनुपमा पर उन्हें उनके पिता से अलग करने का भी आरोप लगाया, जिसके बाद ईशा को जवाब देते हुए अश्विन ने एक नोट पोस्ट किया है.
बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले अश्विन वर्मा ने सपना वर्मा से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन की बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में रुपाली पर परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )
हाल ही में रेडिट पर ईशा वर्मा की एक पुरानी पोस्ट शेयर हुई है, जिसमें ईशा ने कथित तौर पर चार साल पुराने स्क्रीनशॉट में रुपाली और अश्विन की शादी को लेकर कई खुलासे किए गए हैं. पोस्ट में ईशा ने रुपाली गांगुली पर अपने पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. ईशा ने बताया कि उस वक्त वो तीन साल की थीं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रुपाली ने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया और अब वो उनसे बातचीत नहीं करते.
ईशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ये बहुत ही दुखद है, क्या किसी को रूपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन वर्मा के साथ अफेयर रहा है, जबकि वो दूसरी शादी में भी थे. अश्विन की अपनी पुरानी शादी से 2 बेटियां हैं, वो एक ऐसी कठोर दिल वाली महिला हैं, जिन्होंने मुझे और मेरी बहन को अपने पिता से दूर कर दिया. अश्विन वर्मा मुंबई आने से पहले 13-14 सालों तक न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया में रहा करते थे.
ईशा ने आगे कहा कि मैं यह सब बोल रही हूं, क्योंकि वो हमेशा मीडिया में दावा करती हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कितनी अच्छी है, जबकि वो हकीकत में काफी कंट्रोलिंग हैं. मैं जब भी अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती हूं, वो चिल्लाने लगती हैं. यहां तक कि मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि वो अश्विन की लाइफ बर्बाद करके मीडिया में दावा करें कि उनकी मैरिड लाइफ बहुत अच्छी है.
बता दें कि साल 2021 में ईशा वर्मा को अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली और पिता अश्विन वर्मा के साथ एक फ्रेम में भी देखा गया था. तीनों को एक साथ एक फ्रेम में कैमरे के लिए पोज करते हुए देखा गया था. ईशा ने इस तस्वीर को शेयर कर रुपाली गांगुली को ‘star-ents’ (Parents) कहा था.
ईशा के आरोपों पर रुपाली गांगुली के पति ने जवाब देते हुए एक्स पर लिखा है- मेरे पिछले रिश्तों से दो बेटियां हैं. रुपाली और मैं हमेशा इस बारे में बात करते हैं. मैं इसकी बहुत परवाह करता हूं, मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी अभी भी बहुत दुखी है. अपने माता-पिता के रिश्ते के टूटने से वो काफी परेशान है. तलाक होना दर्दनाक है, जो बच्चों को काफी प्रभावित करता है. यह भी पढ़ें: #साराभाई Vs साराभाई: शो की स्टार कास्ट का हुआ रियूनियन, सतीश शाह, राजेश कुमार, रत्ना पाठक सहित सभी स्टार का हुआ मिलन, रुपाली गांगुली ने जमाया पार्टी में रंग (Sarabhai Vs Sarabhai Star Cast Reunited With Rupali Ganguly Added Colour To The Party)
अश्विन वर्मा ने आगे कहा कि शादियां कई कारणों से खत्म हो जाती हैं, मेरी एक्स वाइफ के साथ रिलेशनशिप में कई चुनौतियां थीं, जिसकी वजह से हम अलग हो गए. हमारे बीच की चुनौतियों का किसी और से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन मीडिया द्वारा किसी को भी नकारात्मकता में खींचते हुए देखकर काफी दुख होता है.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…