जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फत...

जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फतेही को फोन करके बुलाया था घर, देश छोड़ने का सोचने लगी थीं एक्ट्रेस (When The Casting Director Called Nora Fatehi Home, The Actress Was Thinking Of Leaving The Country)

मूल रुप से कनाडा की रहने वाली नोरा फतेही ने अपना करियर बनाने के लिए भारत देश को चुना और उन्होंने यहां पर जबरदस्त सफलता भी हासिल की है. आज के समय में नोरा हर दिल पर राज करती हैं. उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने काम तो कई फिल्मों में किया लेकिन असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने पर मिली थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब नोरा कनाडा से इंडिया आई ही थीं, तो शुरुआत में उन्हें भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ जुड़ा अपना एक्सपीरिंयस शेयर किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने बताया था कि उस कास्टिंग डायरेक्टर का बर्ताव उनके प्रति इतना ज्यादा खराब था कि उन्होंने वापस भारत छोड़कर कनाडा जाने तक का मन बना लिया था.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर को बाथरुम का दरवाजा लॉक नहीं करने देती थीं मां श्रीदेवी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Mother Sridevi Did Not Allow Janhvi Kapoor To Lock The Bathroom Door, You Will Be Shoked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नोरा ने बताया था कि एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फोन करके अपने घर बुलाया था. ये बात उन दिनों की है जब उन्हें भारत आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था. उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें घर बुलाकर कहा था कि, “यहां तुम्हारे जैसे बहुत लोग हो गए हैं, हमारी इंडस्ट्री तुम्हारे जैसे लोगों के चलते परेशान हो गई है. तुम हमें नहीं चाहिए.”

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर सुष्मिता सेन तक, ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियां, हाइट जानकर दंग रह जाएंगे आप (From Deepika Padukone To Sushmita Sen, These Are The Tallest Actresses Of Bollywood, You Will Be Stunned To Know The Height)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये सारी बातें वो कास्टिंग डायरेक्टर नोरा फतेही से चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी. नोरा ने कहा था कि उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें टैलेंटलेस तक कह दिया था. उसकी ये बातें सुनकर नोरा को रोना तक आ गया था.

ये भी पढ़ें: जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बन पाई बात (Salman Khan Wanted To Marry Juhi Chawla, Because Of This Things Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब नोरा पहली बार भारत आई थीं तो उन्हें यहां के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. हालांकि उस इंटरव्यू के दौरान नोरा ने उस कास्टिंग डायरेक्टर का नाम नहीं बताया था.

×