टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और घरवाले अपने-अपने गेम्स के ज़रिए लोगों का दिल जीतने की कोशिश में जुट हुए हैं. हाल ही में सलमान खान ने शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई थी, क्योंकि शालीन ने सलमान खान को एटीट्यूड दिखाने की गलती कर दी, जिसके बाद तो सल्लू मियां ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. हालांकि इससे पहले भी कई कंटेस्ट्टेंस सलमान खान को एटीट्यूड दिखाकर बुरी तरह से फंस चुके हैं और सल्लू मियां ने उन्हें उनकी औकात दिखाई है. आइए एक नज़र डालते हैं बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स पर…

शालीन भनोट

टीवी के स्टार शालीन भनोट जब से 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बने हैं तब से कभी टीना दत्ता के साथ अपनी नज़दीकियों तो कभी अपने गेम्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान के सवालों से झेंपकर शालीन ने उन्हें एटीट्यूड दिखाया था, जिसके बाद सल्लू मियां ने जमकर उनकी क्लास लगा दी. यह भी पढ़ें: ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना का रहा है इन विवादों से नाता, जिनके चलते जमकर ट्रोल हो चुकी हैं एक्ट्रेस (Rashmika Mandanna’s Name Associated With These Controversies, Due to Which She had Trolled Fiercely)
शहनाज गिल

शहनाज गिल बिग बॉस से ही सलमान खान की चहेती रही हैं. हालांकि जब वो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद थीं, तब एक बार उन्होंने वीकेंड का वार के दौरान अपनी हदें पार कर कर दी थी. एक्ट्रेस पैंपर होकर शो में बुरी तरह से रोने लगी थीं, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें खूब डांटा और बाहर लॉन में भेज दिया था.
शमिता शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने सलमान खान से अपनी करीबियों का फायदा उठाते हुए उन्हें एटीट्यूड दिखाने की कोशिश की थी, जिसके बाद सलमान खान ने एक्ट्रेस को उनकी औकात दिखा दी. सल्लू मियां ने हंसी-हंसी में उनकी धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें क्वीन एलिजाबेथ तक की उपाधि दे दी थी.
पारस छाबड़ा

'बिग बॉस 13' में पारस छाबड़ा कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आए थे. शो में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान और पारस छाबड़ा के बीच बहस हो गई थी. उस दौरान सल्लू मियां को उनका एटीट्यूड पसंद नहीं आया था, जिसके बाद उन्होंने पारस छाबड़ा की जमकर क्लास लगाई थी. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे सलमान खान, एक झलक पाने के लिए करते थे पीछा (Salman Khan had Crush on This Actress at a Young Age, Used to Chase Her to Get a Glimpse)
गौहर खान

'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान भी सलमान खान को अपना एटीट्यूड दिखाकर पछता चुकी हैं. दरअसल, सलमान खान को एटीट्यूड दिखाने पर उन्हें जमकर डांट भी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने जब कहा था कि मैं सबसे फेयर हूं, तब उनका यह बयान सलमान को पसंद नहीं आया और उन्होंने बुरी तरह से गौहर की क्लास लगा दी थी.