बॉलीविड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर वरुण धवण (Varun Dhawan) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने साल…
बॉलीविड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर वरुण धवण (Varun Dhawan) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद लगातार उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया. अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आते रहते हैं. एक बार वरुण ने एक शो में अपनी जिंदगी का एक सीक्रेट वाला खुलासा किया था, जिसके बारे में जानकर उनके पिता डेविड धवन भी काफी ज्यादा हैरान हो गए थे.
लड़की की वजह से भाई ने मारे 6 थप्पड़ – दरअसल वरुण धवन ने अनुपम खेर और अपने पिता के सामने बताया था कि एक बार एक लड़की की वजह से उनके बड़े भाई रोहित धवन ने उन्हें एक-एक करके 6 थप्पड़ मारे थे. उस किस्सा को सबसे सामने बताते हुए वरुण ने कहा था, “मैं एक बार एक लड़की के साथ कमरे में था और बाहर से दरवाजा बजा. लड़की ने अंदर आकर मुझे बताया कि मेरा भाई आया है. ये सुनकर मैं बुरी तरह कांप गया.”
भाई से बहुत गुजारिश की लेकिन वो नहीं मानें – बात करते हुए वरुण ने आगे बताया कि जैसे ही वो रूम से बाहर निकले रोहिन ने बिना कुछ पूछे या बिना कुछ बोले जोरदार तमाचा जड़ दिया. वरुण ने कहा कि, “हम चल रहे थे और जैसे ही हम दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो रोहित ने मुझे एक और थप्पड़ मारा. मैं ये देख कर दंग रह गया. मैंने रोहित से कहा कि ये सब बातें मम्मी-पापा को मत बताना, मैंने उनसे गुजारिश की.”
रोहित ने वरुण को मारे 6 थप्पड़ – वरुण ने कहा कि जैसे ही वो दोनों छठे फ्लोर पर पहुंचे रोहित ने फिर से उन्हें थप्पड़ मारा. “वो हर फ्लोर पर मुझे थप्पड़ मार रहे थे और छह फ्लोर तक आते-आते उन्होंने मुझे 6 थप्पड़ मारे. मुझे लगा कि भाई ने मारा है तो माता-पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैंने सोचा कि रोहित ने इतना मारा है तो ये मम्मी-पापा को कोई बहाना दे देगा. लेकिन उसने ऊपर जाकर सबको सब बता दिया.”
वरुण की बात सुन डेविड धवन को आ गई थी हंसी – वरुण की इस बात को सुनकर अनुपम खेर को काफी हंसी आ गई थी. यहां तक कि वरुण के पापा डेविड धवन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. वरुण ने आगे बताया कि, “रोहित मम्मी-पापा के पास जाकर बोलता है कि ये मेरा नाम खराब कर रहा है. लड़की थी इसके रूम में. जिसका जवाब देते हुए मैंने कहा क्या नाम खराब कर रहा हूं तू मेरे से सिर्फ चार साल बड़ा है.”
भाई और पापा के साथ किया काम – वैसे तो वरुण धवण को फिल्मों में लॉन्च करने का क्रेडिट करण जोहर को जाता है, लेकिन उसके बाद वरुण ने अपने पिता डेविड धवण की फिल्म ‘जुड़वा 2’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘कुली रीबूट’ में काम किया. इसके अलावा भाई रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशूम’ में भी वरुण ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस नज़र आई थीं.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…