बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज अपनी शादी की सेकंड मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सेम बहादुर एक्टर विक्की कौशल ने इस बात का खुलासा किया कि छुट्टी के दिन वे और उनकी वाइफ कैटरीना कैसा बिताते हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार कपल्स में से एक हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी। आज यानी 9 दिसंबर, 2021 को विक्की और कैटरीना की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं. 2 साल पहले आज ही के दिन विक्की और कैटरीना राजस्थान में शादी के बंधन थे.
हाल में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की कौशल ने इस बात का खुलासा किया कि जिस दिन उनकी शूटिंग नहीं होती और वे घर पर होते हैं, तो क्या करते हैं. एक एंटरटेनमेंट साइट के साथ बातचीत करते हुए जब विक्की से ये सवाल किया कि दोनों में सेज्यादा आलसी कौन हैं,
तो एक्टर ने बताया कि अगर में शूटिंग पर नहीं गया हूँ और अगर मैं घर पर ही हूँ तो मैं बहुत आलसी इंसान हूँ. जबकि कैटरीना बहुत डिसिप्लिनड हैं. लेकिन जब हम दोनों ही एक साथ घर पर होते हैं, तो हम चिल आउट करते हैं. घर से बाहर से तो हम बिलकुल भी नहीं जाते हैं. यदि किसी काम के लिए लिए बाहर जाना पड़े तो हम दोनों ही आलसी बन जाते हैं.
लेकिन यह बहुत अच्छा होता है. असल में छुट्टी का दिन दो आलसी लोगों की पार्टी होती है. जब कैटरीना डिसिप्लिन में नहीं रहती, तो उस दिन तो वह मोंस्टर बन जाती है.
उरी स्टार ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी कैटरीना को खुश करना आसान नहीं है. कुछ मामलों में वे बहुत नखरीली हैंखासतौर से खाने और कपड़ों के मामलों में. कुछ बातों में वे बहुत अलग है.