Categories: FILMEntertainment

जब इस एक्ट्रेस के चलते विवेक ओबेरॉय की ज़िंदगी में आया था भूचाल, देखना पड़ा करियर का सबसे बुरा दौर (When Vivek Oberoi has Faced Worst Phase of Life and Career Due to This Actress)

एक दौर था जब ग्लैमर इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से आम हुआ करते थे, लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप…

एक दौर था जब ग्लैमर इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से आम हुआ करते थे, लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो ऐश्वर्या राय की नज़दीकियां विवेक ओबेरॉय से बढ़ने लगी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिंदगी में ऐश्वर्या राय के आने के बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से पंगा ले लिया था, जो उनके लिए काफी भारी पड़ गया. इसके बाद तो एक्टर को अपनी ज़िंदगी और करियर के सबसे बुरे दौर का सामना करना पड़ा था. हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने उस दर्द को बयां करते हुए कहा था कि कुछ लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी. एक्टर का कहना है कि वे जब फिल्मों में काम कर रहे थे, तब उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था. उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थीं, लेकिन अचानक उनकी लाइफ में ऐसा वक्त भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था. यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं ये एक्ट्रेसेस, किसी ने बीच में छोड़ी फिल्म तो किसी ने प्रेग्नेंसी में भी किया काम (These Actresses Got Pregnant During Shooting, Some Left Film Midway and Some Worked in Pregnancy)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी फैमिली मुझे बहुत पसंद करती है, मुझ पर गर्व महसूस करती है, क्योंकि उन्होंने मेरा वह दौर देखा है, जब पूरी लॉबी, इंडस्ट्री के सभी ताकतवर लोग मुझे गिराने में लगे हुए थे. यह वो दौर था, जब मैं इंडस्ट्री में आया और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में काम किया. फिल्म में मेरे काम की तारीफ हुई और अवॉर्ड्स भी मिले, बावजूद इसके मैं डेढ साल तक घर बैठा रहा, मुझे किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिल रहा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इससे पहले भी विवेक ओबेरॉय यह दावा कर चुके हैं कि वो बॉलीवुड के लॉबी कल्चर का शिकार हुए हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिया. हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि उनका सबसे बुरा दौर तब आया था, जब उनका सलमान खान से झगड़ा हुआ था. दरअसल, साल 2003 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि सलमान ने उन्हें 29 मार्च की रात साढ़े बारह बजे से सुबह 5 बजे तक 41 फोन कॉल्स किए थे और उन्हें गालियां दी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं विवेक ओबेरॉय ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था. इस बात को खुद विवेक ने फराह खान के एक चैट शो में एक्सेप्ट भी किया था कि इस घटना के बाद से उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था. इस घटना के बाद ही उन्हें रातों-रात फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, उनके साइनिंग अमाउंट भी वापस ले लिए गए. इतना ही नहीं अवॉर्ड्स शो में भी उनकी एंट्री को बैन कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर से लेकर सोनम-आनंद तक, साल 2022 में बॉलीवुड के इन कपल्स के घर गूंजी किलकारी (From Alia-Ranbir to Sonam-Anand, These Bollywood Couples Became Parents in Year 2022)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 2003 में फिल्म ‘क्यों हो गया ना…’ में काम करने के दौरान विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. उसी दौरान ऐश्वर्या का सलमान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था, ऐसे में विवेक के साथ ऐश की बढ़ती नज़दीकियों की खबरें सलमान को नागवार गुज़रीं. हालांकि बाद में सलमान और विवेक के बीच बढ़ते झगड़े को देखकर ऐश्वर्या ने विवके से भी खुद को अलग कर लिया था.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli