Family

राशि के अनुसार चुनें लाइफ पार्टनर (Who Is Your Life Partner Based On Your Zodiac Sign?)

विवाह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका अपने पार्टनर के साथ परफेक्ट मैच बने और आप दोनों के रिश्ते में कोई तक़रार न आए, तो अन्य चीज़ों के साथ आपको अपने भावी पार्टनर की राशि भी ज़रूर देखनी चाहिए. एस्ट्रो कंसल्टेंट डॉ. माधवी सेठ बता रही हैं कि आपकी राशि की बेहतर जोड़ी किस राशि के साथ बनेगी?

मेष राशि ( Aries)

मेष अग्नि तत्व की राशि है. इस राशि के लोग स्वतंत्र मिज़ाज के होते हैं और इन्हें अपनी आज़ादी बहुत प्यारी होती है. इनको अपना पर्सनल स्पेस चाहिए होता है. ये ख़ुद को बहुत इंपॉर्टेंस देते हैं और अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद रखते हैं. मेष राशिवालों को किसी के साथ तुलना बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. इस राशि के लोग यदि जीवनसाथी के रूप में सिंह और धनु राशिवालों को चुनते हैं, तो इनका वैवाहिक जीवन सफल रहता है. इनके लिए वृश्‍चिक राशि भी अनुकूल है.

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के जातक बहुत इमोशनल होने के साथ-साथ मेहनती भी होते हैं. इस राशिवालों को ऐसा पार्टनर चाहिए होता है, जो इन्हें हमेशा प्रेम करता रहे. इन्हें केयरिंग व लविंग पार्टनर पसंद आता है. वृषभ राशिवालों का वैवाहिक जीवन आमतौर पर सुखी होता है. इस राशिवालों का जल राशि के साथ बेहतर तालमेल बैठता है, क्योंकि पृथ्वी के ऊपर जल बहता है, इसलिए इस राशिवालों के लिए वृश्‍चिक, मीन, कर्क और कन्या राशि अनुकूल है.

मिथुन  (Gemini)

मिथुन वायु तत्व की राशि है.  मिथुन राशिवाले बेहद बुद्धिमान, बातूनी, कलात्मक व ज्ञानी होते हैं. इन्हें अपने पार्टनर में भी ऐसे ही गुण चाहिए होते हैं. यही वजह है कि इनको कलात्मक, ज्ञानी और बुद्धिमान पार्टनर की तलाश होती है. साथ ही इन्हें लचीले स्वभाववाला पार्टनर अट्रैक्ट करता है. इनकी तुला के साथ बेहतरीन जोड़ी बनती है, पर सिंह राशिवाले भी इनके लिए अनुकूल हैं.

कर्क (Cancer)

कर्क जल तत्व की राशि है. कर्क राशिवाले बेहद भावुक व ईमानदार होते हैं. कर्क राशिवाले बहुत मूडी होते हैं. ये कब रूठ जाते हैं, इसका अंदाज़ा लगाना बेहद मुश्किल होता है. इस राशि के लोग अपने पार्टनर पर भावनात्मक रूप से काफ़ी निर्भर होते हैं, जिसके कारण ये कभी-कभार उन पर बोझ बन जाते हैं. कर्क राशिवाले दूसरों से बहुत ज़्यादा आशा रखते हैं. यही वजह है कि इन्हें संतुष्टि कभी नहीं मिलती और इन्हें प्यार हमेशा कम लगता है,  इसलिए इनका शादीशुदा जीवन उतना अच्छा नहीं होता. इनकी उन्नति के द्वार शादी के बाद ही खुलते हैं. कर्क राशिवालों के लिए शादी सब कुछ नहीं होती, ये विवाह को स़िर्फ एक पड़ाव मानते हैं. इनके लिए ज़िंदगी यहां से शुरू होती है, क्योंकि इनका भाग्य भी शादी के बाद ही खुलता है. चूंकि कर्क जल राशि है, इसलिए इनकी दूसरी जल राशि वृश्‍चिक के साथ अच्छी जमती है. साथ ही पृथ्वी राशि, जैसे-कन्या और वृषभ के साथ भी इनकी जोड़ी सफल रहती है.

सिंह (Leo)

सिंह अग्नि तत्व की राशि है. इस राशिवालों को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है, जो इनको अटेंशन दें और इनको लाड़ करें. इनको केयरिंग पार्टनर चाहिए होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंह राशि सूर्य की राशि है. यह एकमात्र राशि है, जो सूर्य की राशि है, इसलिए सिंह राशिवालों को इनकी पसंद व स्टैंडर्ड के हिसाब से पार्टनर चाहिए होता है.  इन्हें लगता है कि इनके स्टैंडर्ड के हिसाब से ही इनके साथ बर्ताव किया जाना चाहिए. कोई भी उनके साथ कैजुअल व्यवहार नहीं कर सकता.  सिंह राशि की मेष और धनु राशि के साथ बहुत बनती है. तुला भी इनके लिए अनुकूल है.

कन्या (Virgo)

कन्या पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशिवालों के लिए मकर, वृषभ जैसे पृथ्वी तत्व की राशिवाले पार्टनर चुनने चाहिए, लेकिन इनके लिए जलराशि कर्क व वृश्‍चिक भी अनुकूल है. इस राशिवाले परफेक्शनिस्ट होते हैं. इन्हें मैच्योर, सेंसिबल और सेंसिटिव पार्टनर चाहिए होता है. ये परिवारप्रेमी होते हैं. ये अपने परिवार का बहुत ध्यान रखते हैं. ये परिवार को बहुत ऊंचा मानते हैं, लेकिन इन्हें इनके हिसाब का ही पार्टनर चाहिए होता है.

तुला (Libra)

तुला वायु तत्व की राशि है. वैसे तो वायु राशिवाले कभी-कभी बहुत अनियंत्रित हो जाते हैं, लेकिन तुला बहुत संतुलित राशि है.  ये बैलेंस तरी़के से काम भी करते हैं और साथ ही  पार्टी का भी मज़ा लेते हैं. कहने का अर्थ यह है कि ये स़िर्फ काम या स़िर्फ पार्टी करने में विश्‍वास नहीं रखते, बल्कि काम और पार्टी दोनों में संतुलन बनाकर चलते हैं. इस राशिवाले प्रेम को पवित्र बंधन मानते हैं. चूंकि यह शुक्र की राशि है, इसलिए इन्हें सुंदर चीज़ें पसंद आती हैं. ये ख़ुद भी बहुत अट्रैक्टिव होते हैं और इन्हें अट्रैक्टिव चीज़ें ही अच्छी लगती हैं. इस राशिवालों की जोड़ी सिंह, कुंभ व तुला से अच्छी जमती है.

वृश्‍चिक (Scorpio)

वृश्‍चिक जल तत्व की राशि है. इस राशि के लोग बहुत सेंशुअल व इंटेलिजेंट होते हैं. इन्हें अपने से बड़ी उम्रवाले लोग अच्छे लगते हैं. कर्क राशि से इनकी बहुत बनती है. अगर वृश्‍चिक और कर्क राशिवाले की शादी हो जाए तो वो पावरफुल कपल हो सकता है. चूंकि वृश्‍चिक व कर्क दोनों ही जल राशि हैं. ये दोनों राशियां प्यार जताने के लिए किसी भी हद तक जाती हैं, इसलिए अगर इनका मिलन हो जाए, तो इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चलता है. इस राशि की मकर और वृश्‍चिक राशि से भी अच्छी बनती है.

धनु  (Sagittarius)

धनु अग्नि तत्व की राशि है.  इस राशि के लोग पार्टनर में दोस्त व गाइड की तलाश करते हैं. इन्हें स्वाभाविक व रियल पार्टनर पसंद होते हैं. इन्हें बनावटी पार्टनर अच्छे नहीं लगते. इन लोगों को ख़ुशमिज़ाज साथी की चाह होती है.  इनकी कर्क राशिवालों से नहीं बनती, क्योंकि कर्क राशिवाले बहुत भावुक होते हैं, इसी तरह कन्या राशिवाले इन्हें बहुत बातूनी लग सकते हैं. इस राशि के लिए कुंभ, सिंह और मेष उपयुक्त राशियां हैं.

मकर  (Capricorn)

मकर पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के जातक सबसे ज़िद्दी होते हैं. इससे ज़िद्दी कोई राशि नहीं होती. इन्हें करियर माइंडेड, सफल और साहसी पार्टनर चाहिए होता है. ख़ुद थोड़े स्लो होते हैं, लेकिन उन्हें महत्वाकांक्षी पार्टनर ही पसंद आते हैं. वृषभ, कन्या व मीन के साथ इनका वैवाहिक जीवन बहुत सफल रहता है.

कुंभ  (Aquarius)

कुंभ वायु तत्व की राशि है, इनकी अग्नि तत्व की राशि से बनती है, इसलिए इनके लिए मेष और तुला राशि उपयुक्त है. इनकी धनु राशिवालों से भी कभी-कभी जम जाती है. ये बहुत सिंपल किस्म के, लेकिन इंडिपेंडेंट होते हैं. इन्हें वाइल्ड स्पिरिटेडेड पार्टनर पसंद आते हैं. इन्हें जजमेंटल लोग अच्छे नहीं लगते यानी बिना सोचे-समझे राय बनानेवाले लोग इन्हें पसंद नहीं आते.

मीन (Pisces)

मीन जल राशि है. इस राशिवालों को कर्क व वृश्‍चिक राशिवाले जीवनसाथी का चुनाव करना चाहिए. वृषभ से भी इनकी बनती है. ये बड़े शांत स्वभाव के व व्यवस्थित होते हैं. इस राशिवाले बहुत इमोशनल होते हैं. लाइफ पार्टनर के रूप में इन्हें थोड़ा संभालना पड़ता है. ये बहुत डिप्लोमैटिक होते हैं. इन्हें दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की आदत होती है यानी अपनी बात दूसरे से निकलवाने में माहिर होते हैं.

नोटः यह सामान्य विश्‍लेषण है. विशेषज्ञ से जीवनसाथी का चुनाव अपनी कुंडली का विश्‍लेषण करवा कर ही पार्टनर का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि कुंडली में ग्रहस्थिति भी देखनी होती है.

– शिल्पी शर्मा

यह भी पढ़ें: न्यूली मैरिड के लिए मॉडर्न ज़माने के सात वचन (7 Modern Wedding Vows For Newly Married)

यह भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन न करें ये 18 ग़लतियां (18 Common Mistakes Brides And Grooms Must Avoid)

Aneeta Singh

Recent Posts

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः *** हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी…

April 10, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli