हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भले ही कम फ़िल्में की हों, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी स्ट्रांग पोजीशन बना ली है. हुमा इन दिनों अपनी पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी 2’ (Maharani 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharna Show) में भी जल्दी ही नज़र आएंगी. शो का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होनेवाला है.

शो में हुमा ने एक काफी मज़ेदार बात शेयर की है और बताया है कि आयुष्मान खुराना ((Ayushmann Khurrana) उन्हें हुमा कुरेशी नहीं, बल्कि चुम्मा कुरेशी कहकर बुलाते हैं और इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा भी उन्होंने शेयर किया है.

दरअसल, शो में बातचीत के दौरान कपिल ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि बहुत से लोग उन्हें चुम्मा कुरैशी कहकर बुलाते हैं. उन्हें यह नाम कैसे मिला. इस पर हुमा ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई और ये भी बताया कि ये निकनेम उन्हें आयुष्मान खुराना ने दिया है.

कपिल शर्मा से बात करते हुए गैंग्स ऑफ वासेपुर की इस एक्ट्रेस ने बताया कि वे और आयुष्मान बहुत अच्छे दोस्त हैं और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह नाम उन्हें दिया था. हुमा ने कहा, "आयुष्मान और मैंने एक साथ एक म्यूजिक वीडियो किया और तब से हम अच्छे फ्रेंड बन गए. तब शूटिंग के दौरान मैं उन्हें आयुष-मैन कहकर बुलाया करती थी, जो सुपर-मैन की तरह साउंड करता है. इसी दौरान एक मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान उन्होंने भी मजाक में मुझे चुम्मा कुरैशी कह दिया था और इस बात को लेकर मुझे अब भी परेशानी होती है."

शो में कपिल शर्मा अपने अंदाज़ में हुमा कुरेशी से छेड़छाड़ करते नज़र आते हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हुमा के मंच पर आते ही कपिल ‘हैं हुमा हुमा…’ गाना शुरू कर देते हैं. इसके बाद हुमा, कपिल के लिए रक्षा बंधन का गाना गाने लगती हैं, ‘भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना.’ इसके बाद ही वो उनसे सवाल करते हैं कि उन्हें लोग चुम्मा कुरेशी के नाम से क्यों जानते हैं.

बता दें कि हुमा कुरैशी ‘महारानी 2’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची थीं. यह खास एपिसोड 18 सितंबर को प्रसारित होगा. शो का प्रोमो देखकर तो लग रहा है ये काफी दिलचस्प होगा.
