- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
इन बॉलीवुड सेलेब्स के बैड़ एयरपो...
Home » इन बॉलीवुड सेलेब्स के बैड़ ...
इन बॉलीवुड सेलेब्स के बैड़ एयरपोर्ट लुक्स को देखकर छूट जाएगी हंसी, जानें ट्रैवलिंग में क्या नहीं पहनना चाहिए! (Worst Airport Looks Of Bollywood Celebs)

सोनम कपूर फ़ैशन दीवा हैं और उनका स्टाइल सेंस कभी ग़लत नहीं हो सकता, यही सोचकर बहुत से लोग उन्हें फ़ॉलो करते हैं. लेकिन सोनम के कुछ लुक्स ऐसे हैं जो सिखाते हैं कि आप ऐसी गलती ना करें. इन लुक्स में सोनम या तो जासूस लग रही हैं या इतनी लेयरिंग में हैं कि जो ट्रैवल में असुविधाजनक ज़्यादा लग रहा है.
रणवीर सिंह का नाम भला कैसे छूट सकता है. वो ज़्यादातर लुक्स में जोकर नज़र आ रहे हैं और एक बार तो ऐसा भी हुआ था कि उनके अजीबो गरीब लुक को देख के एक बच्चा वाक़ई में डरके रोने लगा था.
आलिया भट्ट माना बेहद क्यूट हैं लेकिन कई बार उन्होंने ऐसे ट्रैवल लुक को अपनाया है कि देख के लगा वो या तो नींद से उठ के चली आई या फिर बेहद ही लापरवाह और बेपरवाह हैं, होश ही नहीं कि कपड़े कहां जा रहे हैं.
अक्षय कुमार बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और कूल लुक में ग़ज़ब ढाते हैं लेकिन यहां उनका लुक कुछ ज़्यादा ही कूल और कैज़ुअल हो गया है.
उर्वशी रौतेला अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इन लुक्स में वो स्पेस सूट जैसे वेयर में नज़र आई या फिर रणवीर सिंह को टक्कर देते हुए अतरंगी नाइट सूट जैसे कैज़ुअल लुक में दिख रही हैं.
हुमा क़ुरैशी का नाम भला कैसे छूट सकता है, क्योंकि वो तो मशहूर हैं अपने फ़ैशन ब्लंडर्स को लेकर. कभी तो लगता है कि वो बाथ टावल में लिपटी हुई हैं और कभी वो ब्लैक शीयर आउटफिट में नज़र आती हैं जिसमें सब कुछ आरपार दिखता है. किसी किसी में तो वो जोकर जैसे लुक में नज़र आती हैं, उनके लुक्स से सीखा जा सकता है कि क्या नहीं पहनना है.
करन जोहर भी रणवीर सिंह से कम नहीं. अक्सर दोनों को एक-दूसरे के कपड़े पसंद आते हैं और रणवीर तो करन के कपड़े ले भी लेते हैं और उन्हें बड़े शौक़ से पहनते भी हैं. करन भी जोकर जैसे लुक के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं और चाहे जितना भी महंगा आउटफिट वो ले लें लेकिन जब वो उन्हें पहन के बाहर निकलते हैं तो लोगों की हंसी ही छूटती है.