Others

कैश ट्रांजेक्शन पर लगेगा 150 का जुर्माना एटीएम पर कोई चार्ज नहीं (You have to pay 150 as cash transaction fees Not on Atm Withdrawal )

बैंकिंग सेक्टर में कुछ नए बदलाव शुरू किए गए हैं. सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार बैंक अपनी कार्यप्रणाली में कई फेरबदल कर रहे हैं. इनमें से एक ख़बर आपको हैरान कर सकती है.  आइए, देखते हैं कि क्या है पूरी ख़बर.

डिजिटल ट्रांज़ैक्शन को बढ़ावा देने के सरकार की मुहिम के तहत ग्राहकों को बैंकों से अपने ही पैसे निकालने के लिए मोटी फीस देनी होगी. कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 1 मार्च से बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं. निजी बैंकों ने लेन-देन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है. 1 मार्च से चार ट्रांज़ैक्शन के बाद 150 रुपए तक का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने नए नियम को लागू करने का फैसला किया है. ऐसा लोगों को कैश का कम इस्तेमाल करने के लिए किया गया है.

एचडीएफसी बैंक का नियम
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं, तो बता दें कि 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा.

एक्सिस बैंक भी वसूलेगा एक्स्ट्रा पैसा
एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं. इसके अलावा 5 लेनदेन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा. इतना ही नहीं इसके बाद हर लेनदेन पर हर 1000 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे.

आईसीआईसीआई बैंक
होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांज़ैक्शन्स (जमा और निकासी) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा.

कैसा होगा एसबीआई का नियम?
अगर आप का सेविंग अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है, तो आप माह में तीन बार ही कैश ट्रांज़ैक्शन फ्री में कर पाएंगे. वैसे भी अन्य बैंकों की तुलना में इस बैंक में हमेशा ग्राहकों की लंबी लाइन लगती है. लोगों का विश्‍वास इस बैंक पर ज़्यादा होता है. एसबीआई में अकाउंट होने पर होम ब्रांच में इससे अधिक कैश ट्रांज़ैक्शन करने पर आपको प्रति ट्रांज़ैक्शन 50 रुपए और सर्विस चार्ज देना होगा. आपके लिए अभी एक महीने की फुर्सत है. भारतीय स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल 2017 से यह नियम लागू करने का फैसला किया है.

एटीएम के नियम में कोई बदलाव नहीं

भले ही बैंक से निकासी पर चार्ज लगाया जाएगा, लेकिन एटीएम से पैसे निकालने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. अफवाहों पर विश्‍वास न करें. वहीं दूसरी ओर, अगर आप मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद पैसे निकालने के लिए कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपको 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज देना होगा. वहीं दूसरी ओर अगर ट्रांजेक्शन नॉन-फाइनेंशियल है तो आप पर 8.5 रुपए का चार्ज लगेगा. इसके अलावा आपको 150 रुपए एटीएम के लिए नहीं गेने होंगे. ये पूरी तरह से बैंक में निकासी और जमा पर ही लगेंगे. आप पहले की ही तरह एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

श्वेता सिंह

अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES 

 

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

काव्य- उम्र बढ़ती जा रही है… (Poetry- Umra Badti Ja Rahi Hai…)

अब यही आवाज़ दिल कीधड़कनों से आ रही हैज़िंदगी कम हो रही हैउम्र बढ़ती जा रही…

April 24, 2024

Are you Sexually Compatible?

if it’s not just about occasional periods when a couple’s sex life is dull, then…

April 24, 2024

 मनिष पॉलने घेतली ४८ लाखांची नवीकोरी कार, म्हणाला नवं बाळ घरी आलं….(Maniesh Paul Buys Green Mini Cooper Worth Rs 48 Lakh)

लोकप्रिय टीव्ही होस्ट आणि अभिनेता मनीष पॉलने चमकदार हिरव्या रंगाची मिनी कूपर कार खरेदी केली…

April 24, 2024

अभिनेत्री राधिका मदनच्या हस्ते ‘स्मार्ट+’ सेवेचे उद्‌घाटन : घराघरातून मनोरंजनाचे नवीन मानक स्थापन (Actress Radhika Madan Launches ‘Smart +’: New Content Service In Entertainment Industry)

डायरेक्ट टू होम अर्थात्‌ डीटीएच उद्योगाचा पाया घालणाऱ्या डिश टीव्हीने आता मनोरंजन क्षेत्रात नवा पुढाकार…

April 24, 2024
© Merisaheli