Categories: TVEntertainment

Birthday: जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, करोड़ों में खेलते हैं एक्शन सुपरस्टार (You Will Be Stunned To Know John Abraham’s Net Worth, Action Superstars Play In Crores)

17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में जॉन अब्राहम (John Abraham) अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बतौर एक्शन सुपरस्टार बुलंदी को धूने वाले एक्टर जॉन ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. लगातार सफलता की सीढ़ी चढने वाले जॉन ने संघर्ष भी कम नहीं किया है. आज वो करोड़ों में खेलते हैं. उनके कुल संपत्ति को जानकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपनी ज़िंदगी को शानदार तरीके से जीने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत करते होंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भले ही जॉन अब्राहम (John Abraham) का जन्म केरल में हुआ लेकिन पले-पढ़े वो मुंबई में ही. मुंबई के जय हिंद कॉलेज से जॉन ने एमबीए की पढ़ाई की. साल 2003 में उन्होंने ‘जिस्म’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘द वाटर’, ‘धूम’, ‘दोस्ताना’, ‘गरम मसाला’, ‘वेलकम’, ‘हाउसफुल’, ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्यमेव जयते’ जौसी कई फिल्मों में काम किया. लगातार 9 साल तक फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद जॉन ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट किया. उसके बाद उन्होंने ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्में भी बनाई. अपने हुनर, मेहनत और लगन के बल पर जॉन ने खुद को करोड़ों का एक्शन सुपरस्टार बना लिया. कमाई के मामले में भी वो किसी के कम नहीं हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जॉन अब्राहम (John Abraham) को जानने वाला हर इंसान इस बात से वाकिफ है कि उनकी दिलचस्पी बाइक में काफी ज्यादा है. वो अपने बाइक के शौक को पूरा करने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं. उसी का नतीजा है कि उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लक्जरी बाइकें शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं सुपरस्टार के पास एक 15 करोड़ रुपये से अधिक की गाड़ी भी है. बिजनेस के मामले में माहिर जॉन प्रॉप्रटी में खूब इनवेस्ट करते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में उससे अच्छी खासी कीमत मिल सके.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जॉन का आलीशान घर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बैंड स्टैंड इलाके में मौजूद है. जॉन के घर की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके ‘विला इन द स्काई’ नाम के घर को साल 2016 में बेस्ट होम का अवार्ड भी मिल चुका है. खबरों की मानें तो उनके इस आलीशान आशियाना की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म के लिए जॉन अब्राहम 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. वहीं एक विज्ञापन से जॉन 2 करोड़ रुपये तक की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जॉन अब्राहम (John Abraham) के कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो कुल मिलाकर उनके पास 355 करोड़ की प्रॉप्रटी है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम की कुल नेट वर्थ 251 करोड़ रुपए है. बता दें कि एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी जॉन अब्राहम अच्छी खासी इनकम करते हैं. उनके बिजनेस में प्रोडक्श हाउस के अलावा दिल्ली में फैट अब्राहम बर्गर नाम से एक रेस्टोरेंट है और मुंबई एंजल्स नाम से एक फुटबॉल टीम भी है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 3 जनवरी 2014 को प्रिया रुचाल से शादी की थी. उन्हें अपनी ज़िंदगी में प्राइवेसी बहुत प्रिय है. वो बॉलीवुड पार्टियों में ज्यादातर नहीं दिखाई देती हैं. उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखा है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने सुनाया अमिताभ बच्चन की गरीबी से जुड़ा दर्दनाक किस्सा, खाने के लिए स्टाफ से लेने पड़ते थे पैसे उधार (Abhishek Bachchan Narrated A Painful Anecdote Related To Amitabh Bachchan’s Poverty, Had To Borrow From The Staff For Food)

Khushbu Singh

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli