Close

लॉन्जरी को लेकर दुल्हन न करें ये ग़लतियां (Lingerie Mistakes That Should Be Avoided For Bride)

हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए दुल्हन को काफ़ी तैयारियां भी करनी पड़ती हैं. इन तैयारियों को करते हुए हर छोटी-से-छोटी चीज़ पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है. शादी की भागदौड़ के बीच दुल्हन अपने मेकअप, आउटफिट, ज्वेलरी सिलेक्शन आदि पर तो बहुत ध्यान देती है, लेकिन लॉन्जरी (इनर वेयर) पर उतना ध्यान नहीं देती, जिसकी वजह से कई बार उसे सबके सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है.

गलती नंबर 1: वेडिंग आउटफिट के साथ कोई भी ब्रा पहन लेना

शादी के फंक्शन तीन-चार दिन तक चलते हैं. इसलिए दुल्हन को ओकेजन के अनुसार अलग-अलग तरह के आउटफिट्स सिलेक्ट करने पड़ते हैं. यदि दुल्हन किसी ओकेजन के लिए बैकलेस ब्लाउज़ पहनने की प्लानिंग कर रही है, तो बैकलेस ब्लाउज़ के अनुसार सही लॉन्जरी का चुनाव करें. सही लॉन्जरी मतलब स्मूथ मटेरियल, बढ़िया फैब्रिक और कप्स की परफेक्ट फिटिंग से है. यहां पर दुल्हन को एक बात का ख़्याल और रखना चाहिए कि शादी के दौरान चलने वाले फंक्शन के लिए ही नहीं, बल्कि शादी के बाद के लिए भी कंफर्टेबल स्ट्रेपलेस ब्रा, डेमी कप ब्रा, ट्राएंगल ब्रा और पुशअप ब्रा की शॉपिंग ज़रूर करें.

गलती नंबर 2: पता नहीं कि कब पहनें टी-शर्ट ब्रा?

हनीमून के दौरान यदि दुल्हन टीशर्ट या इस मैटेरियल के ड्रेस पहनने का मूड बना रही है, तो इसके साथ पहनने के लिए टी-शर्ट ब्रा अपने कलेक्शन में रखें. टी-शर्ट ब्रा को दुल्हन सूट या साड़ी के साथ भी पहन सकती है.

ग़लती नंबर 3: लेसी ब्रा को नज़रअंदाज़ करना

नई नवेली दुल्हन के लिए ये परफेक्ट लॉन्जरी है, इसलिए हर दुल्हन इनर वेयर के तौर पर अपने लॉन्जरी कलेक्शन में लेसी ब्रा ज़रूर रखे. दुल्हन अपनी पसंद और अपने आउटफिट से मैच करती हुई लेसी ब्रा चुन सकती है. ये ब्रा बहुत ही कंफर्टेबल होती है, साथ ही इसमें बहुत सारी वैरायटी भी उपलब्ध है, जैसे- फुल कवरेज कप, डेमी कप, पुशअप आदि. देखने में ये बेहद खूबसूरत और सेक्सी होती हैं. ट्रांसपेरेंट नाइटी के साथ सिंपल वाली ब्रा पहनने की बजाय लेसी ब्रा पहनने पर ग्लैमरस लुक आता है.

ग़लती नंबर 4: आउटफिट के अनुसार स्ट्रेपलेस ब्रा न पहनना

यदि दुल्हन ने किसी फंक्शन के लिए ऑफ़ शोल्डर कॉकटेल पार्टी ड्रेस ली है, तो इसके साथ दुल्हन को स्ट्रेपलेस ब्रा ही पहनना चाहिए. कोई दूसरी ब्रा पहनने की भूल न करें. स्ट्रेपलेस ब्रा ख़रीदते समय दुल्हन इस बात का ध्यान रखें कि ब्रा की फिटिंग सही और मज़बूत अंडरवायर्ड बैंड वाली हों, ताकि ब्रा के गिरने का डर न रहे.

ग़लती नंबर 5: बैकलेस ब्रा न पहनना

शादी के ख़ास दिन दुल्हन यदि लहंगे के साथ चोली स्टाइल ब्लाउज या लो-बैक आउटफिट पहन रही है, तो उसके साथ बैकलेस ब्रा बेस्ट ऑप्शन है. ट्रांसपेरेंट बैक बैंड वाली इस ब्रा को चोली स्टाइल ब्लाउज़ के साथ पेयर कर वह खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती है.

ग़लती नंबर 6: फिगर के अनुसार पुश-अप ब्रा न पहनना

दुल्हन अगर मॉडल या बॉलीवुड सेलेब्स की तरह अपने कर्व्स को किलर लुक देना चाहती है, तो उसके लिए पुशअप ब्रा बढ़िया विकल्प है. ये तीन तरह की होती हैं- जेंटल, मॉडरेट और एक्सप्लोसिव. दुल्हन अपनी पसंद, फिगर और ज़रूरत के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकती है.

ग़लती नंबर 7: सही पैंटी का चुनाव न करना

शादी के लिए वेडिंग आउटफिट्स की ख़रीदारी करने की प्लानिंग दुल्हन महीनों पहले से शुरू कर देती है. लेकिन एक भूल कर बैठती है. वो है- वेडिंग आउटफिट के लिए सही पैंटी का चुनाव न करना. सही इनर वेयर न पहनने पर दुल्हन को फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. जैसे- यदि दुल्हन संगीत या मेहंदी फंक्शन में फिटेड गाउन पहनने की सोच रही है, तो फिटेड गाउन के साथ ऐसी पैंटी पहने, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही जिसमें पैंटी लाइन नज़र न आए. पैंटी लाइन दिखाई देने पर वेडिंग आउटफिट के साथ ही दुल्हन का लुक भी ख़राब लगता है, इसलिए इनर वेयर लेते समय दुल्हन इस बात का ख़ास ख़्याल रखे. इनर वेयर ख़रीदते समय ऐसे इनर वेयर लें, जो थिन और स्किनी फैब्रिक्स पर अच्छे लगें.

ग़लती नंबर 8: सीमलेस शेपवेयर न पहनना

जिन लड़कियों की टमी ज़्यादा बाहर है या जिनकी बॉडी बेडौल है, ऐसी दुल्हन अगर वेडिंग आउटफिट में स्लिम लुक पाना चाहती हैं, तो शादी में अच्छा दिखने के लिए वे सीमलेस शेपवेयर पहन सकती हैं. सीमलेस शेपवेयर से ब्राइड का ओवरऑल लुक बदल जाता है. दुल्हन वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले फंक्शन से लेकर अंतिम फंक्शन तक इसे पहन सकती है. इसे पहनकर दुल्हन अपनी बॉडी के कर्व्स को आसानी से छिपा सकती हैं. शेपवेयर कई तरह के होते हैं, जैसे-बॉडी सूट, थाई शेपर्स, साड़ी शेपवेयर और टमी ट्रिमर्स आदि. इन शेपवेयर को पहनने के बाद फिगर टोन्ड लगता है, आउटफिट को स्मूथ फिनिशिंग मिलती है और ब्राइडल का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी डेवलप होता है.

ग़लती नंबर- 9: इनर वेयर के साथ की मैचिंग एक्सेसरीज न लेना

सही फिटिंग के इनर वेयर वेडिंग आउटफिट की शोभा तो बढ़ाते ही हैं, वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के लुक को कंप्लीट करने में भी मदद करते हैं. इसलिए दुल्हन को क्लिप्स, स्टॉकिंग्स और अन्य चीज़ों को मिक्स एंड मैच करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ये एक्सेसरीज़ बैकलेस ब्लाउज़, मैक्सी ड्रेस की ख़ूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं और दुल्हन की खूबसूरती भी.

ग़लती नंबर 10ः इनर वेयर के नाम पर कुछ भी पहना लेना

शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए दुल्हन को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. शॉपिंग, पार्लर, जिम, संगीत सेरेमनी के लिए डांस प्रैक्टिस... दुल्हन को काफी दौड़भाग करनी पड़ती है. इसलिए परफेक्ट फिटिंग वाली और कंफर्टेबल इनर वेयर का सिलेक्शन करें, न कि इनर वेयर के नाम पर कुछ भी पहन लें. कंफर्टेबल इनर वेयर के तौर पर दुल्हन स्पोर्ट्स ब्रा, स्ट्रेची लेगिंग्स और सुपर कंफर्टेबल टीशर्ट्स ख़रीद सकती हैं. ये कंफर्टेबल वेयर दुल्हन को शादी से पहले ही नहीं बल्कि शादी के बाद भी बहुत काम आएंगे.

- पूनम शर्मा

Share this article