good health
good health
हेल्थ इज़ वेल्थ, इसे झुठलाया नहीं जा सकता. आइए जानते हैं, फेंगशुई के किस लकी चार्म का अनुसरण करने से अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती है.
कछुआ
फेंगशुई के अनुसार कछुआ लंबी आयु काप्रतीक माना जाता है. इसकी प्रतिमा घर में रखने से आयु में वृद्धि होती है, साथ ही सुअवसर भी प्राप्त होते हैं.
कैसे करें चुनाव?
बाज़ार में कछुए की कई तरह की प्रतिमाएं मिलती हैं, परंतु धातु से बना कछुआ अधिक सौभाग्यशाली होता है. अतः धातु से बना कछुआ ही ख़रीदें.
कछुए का महत्व
फेंगशुई के अनुसार, घर में कछुए की प्रतिमा रखने से घर के सदस्यों की
आयु लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या
ऑफिस में इसकी मौज़ूदगी लाभदायक मानी जाती है.
कैसे और कहां रखें कछुआ?
* धातु से बने कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डाल दें.
* इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें. फेंगशुई के अनुसार कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.
कहां न रखें?
यदि मकान की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डालकर न रखें. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है. अतः स़िर्फ कछुए की प्रतिमा ही रखें.
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…