Entertainment

फिल्म में रोल के लिए इन सितारों ने खुद को पूरी तरह बदला (Actors Who Transformed Their Bodies Amazingly Just For Movie Roles)

जानिए कि किन एक्टर्स ने फिल्मों और अपने रोल के लिए ये एक्टर्स कैसे खुद को पूरी तरह से बदल दिया.

विकी कौशल

इन दिनों विकी कौशल का लीन एंड थिन लुक सबका ध्यान खींच रहा है. वजह है उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन. विकी कौशल शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही बायोपिक ‘ऊधम सिंह’ के लिए अपना वजन बेहद कम कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 3 महीने में लगभग 13 किलो वजन घटाया है. बताया जा रहा है कि यह कड़ी मेहनत उन्होंने शहीद उधम सिंह के जवानी के दिनों के रोल में खुद को ढालने के लिए की है.

रितिक रोशन


अपनी फिट बॉडी के लिए मशहूर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के किरदार को निभाने के लिए बहुत ज़्यादा वजन बढ़ाया था और उसके तुरंत बाद अगली फिल्म क्रिस 3 के लिए 10 हफ्ते में ही अपना वजन कम किया था.

 

सलमान खान

सलमान खान जब फिल्म इंडस्ट्री में जब आए थे, वो बहुत दुबले पतले थे. लेकिन 90 का दशक खत्म होते-होते सलमान खान अपनी फिट और गठी हुई बॉडी के लिए पहचाने जाने लगे. फिर उन्होंने फिल्म सुलतान के लिए बहुत वजन बढ़ा लिया था. लेकिन उसके बाद तुरंत ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वजन घटा लिया. अब अपनी अगली फिल्म रेस 3 के लिए सलमान और 8 किलो वजन घटाने वाले हैं.

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा अपनी फिट बॉडी और माचो लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए उन्होंने अपनी फिजीक में ऐसा बदलाव कर दिया था, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. ‘सरबजीत’ में लीड रोल के लिए उन्होंने महज 28 दिन में 18 किलो वजन कम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप की हालात ऐसी हो गई थी, कि एकबारगी प्रोडक्शन टीम के क्रू मेंबर भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे. इसके लिए रणदीप ने अपनी डाइट में जबरदस्त बदलाव किया. कई बार तो वे बिना खाना खाए सिर्फ कॉफी पीकर ही दिन गुजार देते थे.

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने दंगल फिल्म में महावीर फोगाट का जवानी से लेकर बुढ़ापे के किरदार निभाया था. पहले फोगाट के बुढ़ापे के किरदार के लिए उन्होंने अपना वजन 97 किलो तक बढ़ाया. बाद में उनके युवावस्था के हिस्से की शूटिंग के लिए आमिर ने अपना वजन घटाकर 70 किलो कर लिया. इसके लिए उन्हें जिम में जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी और साथ ही अपनी डायट में भारी बदलाव भी करने पड़े.

अभिषेक बच्चन


फिल्म गुरू में अभिषेक बच्चन ने धीरूभाई अंबानी का किरदार निभाने के लिए अच्छा-खासा वजन बढ़ाया था और इंडस्ट्रियलिस्ट के रोल में पूरी तरह ढल गए थे.

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कलाकारांच्या नाहक वाढत्या मागण्यांना वैतागली फराह खान, म्हणते यांना ४ व्हॅनिटी, जिम… ( Bollywood Celebrity Demands For Vanity Van… Farah Khan Revel The Truth)

फराह खानने तिच्या करिअरमध्ये 'मैं हूं ना' आणि 'तीस मार खान' सारखे चित्रपट केले. तिने…

April 21, 2024

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024
© Merisaheli