सिंगर, एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज़ शेयर की है. गुड न्यूज़ यह है कि जल्द ही आदित्य नारायण पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और अब वे जल्द ही अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं.
एक्टर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण और उनकी एक्ट्रेस पत्नी श्वेता अग्रवाल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ महीनों से ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थीं कि कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है, लेकिन आदित्य और श्वेता ने इस बारे में सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. लेकिन अब सिंगर और एक्टर ने एक लीडिंग वेबसाइट पर इस गुड न्यूज़ की पुष्टि की और इस खुश खबर की जानकारी दी.
लीडिंग वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए बताया, ”मेरी पत्नी श्वेता और मैं हमारी लाइफ के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं. यह बिलकुल असली सपने जैसा लग रहा है. मुझे बच्चे बहुत पसंद है. मुझको बच्चों का बहुत शौक है. मैं पापा बनना चाहता था. और अब तो मेरी पत्नी श्वेता को और भी ज्यादा काम करना है. क्योंकि मैं भी किसी शरारती बच्चे से कम नहीं हूं. हालिया ही में हमने एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग अडॉप्ट किया है. अब हमारा घर हाई-ओकटाइन एनर्जी से भरपूर होने वाला है.
टीवी शो ‘सा रे गा मा। . ‘ को होस्ट करने वाले आदित्य इसे सपने के सच होने जैसा मानते हैं. आदित्य कहते हैं, ‘आपको यह सुनने में फ़िल्मी लग सकता है. बात 6 अगस्त 2017 की है. तब मेरा 30वां बर्थडे था. तब मेरी और श्वेता की इंगेजमेंट भी नहीं हुई थी. मुझे सपने आया था कि एक नर्सिंग होम में श्वेता हमारे बच्चे को बांहों में लेकर खड़ी है. अब मैं बहुत ही खुश हूँ. मेरा सपना सच होने जा रहा है. बहुत जल्द ही हम अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर गोद भराई की रस्म अदा करने वाले हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…