Entertainment

‘इंडियन आइडल’ से आदित्य नारायण की हुई छुट्टी, टीवी का ये हैंडसम हंक करेगा अब सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट (Aditya Narayan will not host ‘Indian Idol 14’, This handsome hunk from tv will be new host of the show)

सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol 14) का नया सीज़न जल्दी ही शुरू होने जा रहा है और खबरों के अनुसार पिछले काफी समय से शो को होस्ट करनेवाले होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अब शो में नज़र नहीं आयेंगे. उनकी शो से छुट्टी हो चुकी है और नए सीज़न को होस्ट करने के लिए मेकर्स ने टीवी के बेहद पॉपुलर एक्टर को फाइनलाइज भी कर लिया है. आइए जानते हैं कि कौन होंगे ‘इंडियन आइडल 14’ के नए होस्ट और आदित्य नारायण का पत्ता साफ क्यों हुआ.

‘इंडियन आइडल’ के ने सीज़न के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं, लेकिन आदित्य नारायण अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे और इस सीक्रेट का खुलासा टीवी एक्टर हुसैन (Hussain Kuwajerwala) के लेटेस्ट इंटरव्यू से हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि ‘इंडियन आइडल’ के इस सीजन को वो होस्ट करेंगे.

‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ फेम हुसैन कुवाजेरवाला पांच सालों के बाद टीवी पर वापसी करने वाले हैं. जल्द ही फैंस को हुसैन एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेंगे. हाल ही में एक्टर ने खुद कन्फर्म किया कि वो सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ को होस्ट करने जा रहे हैं और अपनी वापसी को लेकर वो बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. इसका मतलब साफ है कि उन्होंने पुराने होस्ट आदित्य को रिप्लेस कर दिया है.

हुसैन ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मुझे सिंगिंग रियलिटी शो ने ही मुझे पहचान दिलाई है. और फिर इस शो के साथ मेरे किसी भी प्रोजेक्ट की डेट क्लैश नहीं हो रही थी. इसलिए न कहने की कोई वजह ही नहीं थी. मैं 5 साल बाद वापसी कर रहा हूं और अपना बेस्ट देना चाहता हूं.”

पिछले कुछ सालों से इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे. लेकिन खुद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने कहा था कि साल 2022 के बाद वे होस्टिंग नहीं करेंगे, क्योंकि वो कुछ नया करना चाहते हैं. लेकिन खबरों के अनुसार आदित्य ‘सा रे गा मा’ के ने सीज़न को होस्ट करेंगे. तो शो में हुसैन की एंट्री की ये वजह है. ‘इंडियन आइडल’ के इस सीजन में जज के तौर पर श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी नजर आएंगे. शो के ऑडिशन गुवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ के बाद जल्द ही दिल्ली में होंगे.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli