Entertainment

एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने दिया सेल्फी पोज, बिना अभिषेक बच्चन के वेकेशन पर गई मां-बेटी की तस्वीर हुई वायरल (Aishwarya Rai Bachchan And Aaradhya Bachchan Pose For Selfies With Airport Staff, PIC From Their Vacation Sans Abhishek Bachchan Goes Viral)

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में मां-बेटी की जोड़ी एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सेल्फी पोज देते हुए नजर आ रही है. फैंस को उनकी ये वायरल फोटो बेहद पसन्द आ रही है.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या राय ने आराध्या को जन्म दिया. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बॉलीवुड शानदार कपल्स में लिया जाता है.

लेकिन कुछ समय से दोनों के सेपरेशन की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. सेपरेशन की इन्हीं अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ न्यूयॉर्क छुट्टियां बिताने के लिए रवाना हो गई. हैरानी की बात ये थी कि उनके साथ अभिषेक बच्चन कहीं भी नजर नहीं आए.

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की एक सेल्फी फोटो ऑनलाइन वायरल हो रही है. इस फोटो में वे मुंबई एयरपोर्ट लाउंज स्टाफ के साथ सेल्फी पोज लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

अडानी लाउंज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके चार स्टाफ मेंबर्स मां-बेटी की जोड़ी के साथ पोज देते हुए एक त्सवीर शेयर की है. इस वायरल फोटो में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बाल रखकर कंप्लीट किया है. वहीं दूसरी तरफ आराध्या टॉम एंड जेरी प्रिंट वाला ब्लैक कलर का बड़ा सा स्वेटशर्ट पहने हुए है.

बता दें कि ये तस्वीर 1 अगस्त, 2024 की है. जब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या न्यूयॉर्क से वापस आ रहे थे. और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli