कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में हर हफ़्ते कोई न कोई स्टार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचता है. हाल ही अगले हफ़्ते रिलीज होनेवाली फिल्म कंलक फिल्म की स्टार कास्ट कपिल के शो पर मेहमान बनीं. इस दौरान कपिल शर्मा शो के सेट पर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे थे. लेकिन अगर रिर्पोट्स की मानें तो शो पर कुछ ऐसा हो गया है कि जिससे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपसेट (Upset) हो गईं.
एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, आलिया भट्ट शो में खास एंजॉय नहीं कर पाईं. उनके साथ कीकू शारदा ने कुछ ऐसा मजाक किया जो उन्हें पसंद नहीं आया और इसी वजह से वो शो पर कुछ अपसेट सी नजर आईं. खबर के मुताबिक कीकू शारदा हमेशा की तरह अपने जोक्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आलिया की खिंचाई करना भी शुरू कर दिया. कीकू ने सवाल किया कि स्कूटर आवाज कैसे करता है? फिर जवाब में कहा- भट्ट, भट्ट, भट्ट. एक और सवाल कर आलिया से पूछा- क्या महेश भट्ट कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं? जवाब में आलिया ने कहा- नहीं तो, क्यों? इस पर कीकू शारदा ने जवाब दिया- क्योंकि सड़क और फुटपाथ सभी महेश भट्ट ही बनाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को कीकू शारदा का इस तरह से मजाक करना पसंद नहीं आया. खबरों के अनुसार, इस तरह के मजाक से आलिया कपिल के कॉमेडी शो में चुप-चुप सी नजर आईं. एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने कीकू से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है. आलिया ने शो को बहुत इंजॉय किया. मुझे पता नहीं कि यह अफवाह किसने उड़ाई. आप जब यह एपिसोड देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने शो को कितना इंजॉय किया. आलिया बहुत स्पोर्टिंग पर्सन हैं. वे शो में बहुत हंस रही थीं.
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…