Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड बॉयकॉट पर आलिया भट्ट ने पहली बार किया रिएक्ट, शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता पर लिखा ये शानदार मैसेज (Alia Bhatt reacts to Bollywood boycott for first time, shared msg on Pathaan’s success)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां नहीं बटोर रही हैं, बल्कि…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां नहीं बटोर रही हैं, बल्कि इस बार गंगूबाई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किंग खान की फिल्म खान ‘पठान’ की जमकर तारीफ़ की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पठान’ की  दिल खोलकर तारीफ करते हुए ये मैसेज  लिखा है “हमेशा प्यार की जीत होती है”.

हाल ही में रिलीज़ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ की प्रशंसा करते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है. आलिया भट्ट ने बीते कल अपनी इंस्टा स्टोरी पर लेटेस्ट रिलीज़ पठान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- क्योंकि प्यार की हमेशा जीत होती है. क्या ब्लास्ट किया है (साथ में एक्ट्रेस ने अनेक हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं).

जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान बुधवार को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज की है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है.

केवल आलिया भट्ट ने ही नहीं ये मैसेज ‘लव विंस’ नहीं लिखा है, बल्कि किंग खान की फिल्म पठान की सफलता के बाद इंडस्ट्री के कई फिल्म सेलेब्रिटीज़- करण  जौहर,  पूजा भट्ट और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भेजा था. इस फिल्म पर बॉलीवुड को 2022 में कोरोना से हुए नुक़सान, बॉक्स ऑफिस लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की सीरीज़ और सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा फिल्म का बॉयकॉट करने और कुछ पॉलिटिशंस और ग्रुप का प्रेशर था.

ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए करण जौहर ने फिल्म पठान के बारे में लिखा है कि एक सेंचुरी से आगे !!! एक दिन में ₹100 करोड़ और उससे अधिक! GOAT मेगा स्टार SRK, विशनरी और  लीजेंडरी YRF और आदि … सिड, दीपिका, जॉन !!!” वॉव। प्यार हमेशा ही नफरत को मिटाता है …”

फिल्म की सफलता पर एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने ट्वीट किया कि प्यार जीतता है और आप प्यार हैं @iamsrk सर … @दीपिकापादुकोन शानदार। !”

पूजा भट्ट ने फिल्म की सक्सेस पर ट्वीट किया था, “लव इन एक्शन! #पठान। फिल्मों से कहीं अधिक के लिए धन्यवाद @iamsrk।”

आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीटर पर शाहरूख खान की तारीफ की है.

अहाना कुमार ने शाहरुख खान, दीपिका और जॉन को फिल्म की सफलता पर बधाई है.

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli