टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को सालों से वैसे तो सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं, लेकिन शुरुआत में इसे अरशद वारसी और अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं. जी हां, सलमान खान से पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस को होस्ट किया था, लेकिन जब उन्हें इस शो को होस्ट करने का ऑफर मिला तो उन्होंने मेकर्स के सामने एक शर्त रख दी थी. उस शर्त ने मेकर्स के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी थी. आखिर बिग बी किस शर्त पर बिग बॉस होस्ट करने के लिए राज़ी हुए थे, आइए जानते हैं.
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में छोटे पर्दे का रुख किया था, क्योंकि उस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ में फाइनेंशियली और प्रोफेशनल लाइफ में काम को लेकर परेशानियां चल रही थीं. ऐसे में उन्होंने केबीसी यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा. यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन को ऑब्सेस्ड औरतों का आगे पीछे घूमना अच्छा लगता है’ जब महेश भट्ट ने बिग बी को लेकर कह दी थी कंट्रोवरशियल बात, बिगड़ गए थे दोनों के रिश्ते (‘Amitabh Bachchan Loves Obsessed Woman Hovering Around Him, It Makes Him Feel Like God’ Mahesh Bhatt Makes Shocking Claims about Big B)
केबीसी के पहले सीज़न के हिट होने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई सीज़न दिए और सालों से वो लगातार केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद अमिताभ बच्चन को टीवी के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को होस्ट करने का ऑफर मिला.
बिग बॉस को लेकर अमिताभ बच्चन भी काफी उत्साहित थे और वो इस शो को होस्ट भी करना चाहते थे, लेकिन शो के वाइल्ड नेचर को देखते हुए शांत स्वभाव वाले बिग बी ने मेकर्स के सामने अजीबो-गरीब शर्त रख दी. मेकर्स ने जब उनसे शो को होस्ट करने की गुज़ारिश की तो अमिताभ बच्चन ने उनके सामने जो शर्त रखी वो यह थी कि शो में गाली-गलौच नहीं होगा.
अमिताभ बच्चन की इस शर्त को सुनकर मेकर्स भी मुश्किल में पड़ गए थे, क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां लोगों की असली पर्सनैलिटी बाहर निकलकर आती है. आपको बता दें कि साल 2009 में ‘बिग बॉस सीज़न 3’ में पूनम ढिल्लन कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आई थीं और इसी सीज़न को बिग बी ने होस्ट किया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने ही इस बारे में रिवील किया था.
एक इंटरव्यू में पूनम ने बताया था कि उनके बच्चे नहीं चाहते थे कि वो इस शो का हिस्सा बनें, क्योंकि उनका मानना था कि बिग बॉस लूजर्स के लिए होता है, जहां सिर्फ निगेटिविटी होती है. पूनम ने कहा था कि उन्हें सीज़न 1 और 2 का ऑफ मिला था, लेकिन तब उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था, फिर तीसरी बार जब मेकर्स ने उन्हें बताया कि इस सीज़न को अमिताभ जी होस्ट कर रहे हैं तो वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए राज़ी हो गईं. यह भी पढ़ें: #KBC-15: अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति-15’ की शूटिंग, ‘बार-बार रिहर्सल’ करते हुए बिग बी ने सेट से शेयर कीं तस्वीरें (Amitabh Bachchan Begins Shooting For Kaun Banega Crorepati-15, Shares Pics Of ‘Rehearsing Again And Again’ From The Sets)
शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस को बताया कि बिग बॉस को होस्ट करने के लिए आखिर अमिताभ जी कैसे माने? उन्होंने कहा था कि अमित जी ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वो किसी भी तरह के बैड बिहेवियर या एब्यूजिव लैंग्वेज को पसंद नहीं करते हैं. अगर शो में ऐसा कुछ हुआ तो वो होस्ट नहीं करेंगे. गौरतलब है कि ‘बिग बॉस सीज़न 3’ के विनर विंदू दारा सिंह थे, जबकि परवेश फर्स्ट रनरअप और पूनम ढिल्लों सेकेंड रनरअप थीं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…
गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…
छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…
विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…