Entertainment

‘क्या फिर से प्रेग्नेंट हो…’ दीपिका कक्कड को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देख कंफ्यूज हुए फैन्स ने पूछे सवाल (‘Are You Pregnant Again…’ Confused Fans Asked Question After Seeing Dipika Kakar Flaunting Her Baby Bump)

‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मां बनने के बाद से ही दीपिका अपने मदरहूड को एन्जॉय कर रही हैं और अक्सर अपने लाड़ले की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में दीपिका को लेकर ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस दोबारा मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी के इन कयासों से एक्ट्रेस काफी नाराज हुई थीं और कहा था कि अभी वो दूसरे बच्चे की मां बनने के बारे में नहीं सोच रही हैं. इसके बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनके बेबी बंप को देख फैन्स ने सवाल किए हैं कि आप फिर से प्रेग्नेंट हो?

हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेबी बंप पकड़े हुए दिख रही हैं. वीडियो में दीपिका हरे रंग के सूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चेहरे पर मुस्कुराहट लिए आगे बढ़ती दिख रही हैं. बेबी बंप पकड़े हुए जब जो घूमती हैं तो वो अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आती हैं. यह भी पढ़ें: 9 महीने की हुई दिशा परमार-राहुल वैद्य की लाडली, कपल ने शेयर की बेटी नव्या संग क्यूट तस्वीरें, बिटिया पर लुटाया खूब सारा प्यार (Disha Parmar-Rahul Vaidya’s Daughter Turns 9 Months, Couple Share Cutest Pics Of Navya, Couple Shower Love On Their Little Angel)

इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर. मेरा बेटा एक साल का हो गया है. अल्लाह तुम पर हमेशा अपनी रहमत बरसाए मेरे शोना. अम्मी तुमसे बहुत प्यार करती है.’ दरअसल, अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से एक्ट्रेस ने उन लोगों को जवाब दिया है जो बार-बार सवाल पूछ रहे थे कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो? इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन की जर्नी दिखाई है.

दरअसल, वीडियो में दीपिका को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देख एक पल के लिए लोगों को लगा कि एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हैं. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘मुझे लगा आप फिर से प्रेग्नेंट हैं.’ इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने यही लिखा है कि उन्हें भी लगा एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हालांकि कई लोगों ने एक्ट्रेस के बेटे को पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए प्यार लुटाया है.

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे का फर्स्ट बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. दीपिका ने साल 2023 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने रुहान रखा. कपल ने अपने बेटे के पहले बर्थडे को काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया है. यह भी पढ़ें: ‘राहा हमें जगाने आती है और हमारा सबसे पहला काम…’ आलिया भट्ट ने किया मां बनने के बाद अपने मॉर्निंग रूटीन का खुलासा (‘Raha Comes to Wake Us Up and Our First Task Is…’ Alia Bhatt Reveals Her Morning Routine After Becoming a Mother)

गौरतलब है कि दीपिका और शोएब इब्राहिम की मुलाकात टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. शो के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. उस दौरान उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. शो के दौरान दीपिका रियल लाइफ में शादीशुदा थीं, लेकिन जब उन्होंने अपने पहले पति रौनक से तलाक ले लिया तब उन्होंने शोएब के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2018 में शादी कर ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli