Entertainment

भारती सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल, बाबा का श्रृंगार देख हुई भावुक, बोलीं- आंखों से आंसू ही नहीं रुके (Bharti Singh offers prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain, Participates In Bhasma Aarti, Gets emotional)

उज्जैन में महाकाल (Mahakal) के दर्शन के लिए अक्सर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से लोग पहुंचते रहते हैं और महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं. और अब की बार कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची (Bharti Singh visits Mahakaleshwar) हैं, जहां वो दो घंटे महाकाल की भक्ति में लीन रहीं. यहां वो अपने बेटे गोला (Gola) के साथ आई थीं. भारती की महाकाल मंदिर से कुछ वीडियो सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. 

भारती सिंह गुरुवार सुबह बेटे के साथ उज्जैन (Ujjain) पहुंचीं. यहां पहुंचकर उन्होंने महाकाल के दर्शन और पूजा-अर्चना (Bharti Singh seeks bleesings at Mahakaleshwar temple) की. इस दौरान भारती ने दो घंटे का वक्त महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बिताया. इसके बाद वो गुरुवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुईं. भारती पिंक कलर के सलवार कमीज में एकदम सिंपल लुक में पहुंची थीं और पूरी तरह भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं.

G

भस्म आरती में शामिल होने के बाद भारती बेहद इमोशनल हो गईं. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और महाकाल दर्शन के अपने अनुभव को साझा किया. भारती ने बताया कि कैसे भस्म आरती के वक्त वो इमोशनल हो गई थीं और उनकी आंखों से आंसू बहे जा रहे थे. ” इससे पहले मैं 12 साल पहले यहां आई थी. तब भी महाकाल के दर्शन करके आंखों से आंसू नहीं रुके थे, आज भी वैसे ही महसूस हो रहा था. मन में बहुत कुछ था कि महाकाल से ये मांगू वो मांगू, लेकिन जब आप उनको देखते हैं तो देखते ही रह जाते हैं. मांगना भूल जाते हैं. आज 2 घंटे जो हमने श्रृंगार देखा है महाकाल जी का, हम धन्य हो गए.” इस डैरन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उन्हें शॉल, श्रीफल और फूलों की माला से सम्मानित भी किया गया.

बता दें कि भारती सिंह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची थीं. यहां से उज्जैन जाकर उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli