Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने पर्सनल विवाद के चलते साथ में फ़िल्म करने से मना कर दिया(Bollywood Stars Who Refused To Do Films Because Of Differences With Co-Stars)

करीना कपूर और इमरान हाशमी (Kareena Kapoor and Emraan Hashmi)

करीना आज सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और डिमांडिंग पोजीशन में भी हैं. तो मैडम बेबो ने खुद के लिए ही एक रूल सेट कर लिया है कि वो सिर्फ ए लिस्टेड हीरोज़ के साथ ही काम करेंगीं. ऐसे में जब करण जौहर ने उनके सामने इमरान हाशमी के साथ फ़िल्म ‘बदतमीज़ दिल’ का ऑफर रखा तो बेबो ने साफ साफ मना कर दिया.

रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा (Ranbir Kapoor and Sonakshi Sinha)

दोनों स्टारकिडस… सिल्वर स्क्रीन की बेहतरीन पर्सनलिटी और अमेजिंग एक्टर्स, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के रिश्ते कुछ खास नहीं हैं. रणबीर को सोनाक्षी के साथ एक कॉमेडी फिल्म आफर की गई थी, जिसे रणबीर का कहना था कि सोनाक्षी उनके सामने बहुत बड़ी लगेंगी और वो छोटे. उन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी अच्छी नहीं लगेगी. खबरों के अनुसार रणबीर ने प्रोड्यूसर्स के सामने अपने लिए हीरोइन खुद सेलेक्ट करने का ऑफर भी रखा, जिसे प्रोड्यूसर्स ने नहीं माना. आखिर रणबीर को फ़िल्म छोड़नी पड़ी.

रणवीर सिंह और कटरीना कैफ (Ranveer Singh and Katrina Kaif)

फ़िल्म ‘बार बार देखो’ सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले रणवीर सिंह को ऑफर की गई थी. खबरों के अनुसार रणवीर अपनी लवर दीपिका को किसी भी शर्त पर हर्ट नहीं करना चाहते थे. दीपिका और कटरीना की आपस में कभी नहीं बनी और इसकी बड़ी और एकमात्र वजह थे रणबीर कपूर. एक वक़्त था जब रणबीर, दीपिका के लिए सब कुछ थे मगर जब कटरीना से मिलकर उन्होंने दीपिका का दिल तोड़ा, तो दीपिका डिप्रेशन में चली गईं. इस ब्रेकअप की वजह भी दीपिका कटरीना को ही मानती थीं, इसलिए दोनों एक दूसरे को देखना भी नहीं पसन्द करती थीं. रणवीर सिंह नहीं चाहते थे कि दीपिका उनकी वजह से हर्ट हों, इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म से दूर रहना ही ठीक समझा.

ऐश्वर्या राय और इमरान हाशमी (Aishwarya Rai and Emraan Hashmi)

ऐश्वर्या राय वो अपमान शायद कभी नहीं भूल पाएंगी जो इमरान हाशमी ने कॉफी विद करण शो पर किया था. दरअसल रैपिड फायर राउंड में करण एक-एक नाम ले रहे थे जिसके जवाब में इमरान को उस शख्स को देखते ही जो पहली चीज दिमाग में आती है उसे बोलना था. जब करण जौहर ने ऐश्वर्या का नाम लिया तो इमरान हाशमी ने ‘प्लास्टिक’ कहा. हालांकि इमरान ने बाद में अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांग ली थी, लेकिन ऐश्वर्या इस अपमान को भुला नहीं पाईं.
इसलिए जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी साइन की हुई एक फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ की जगह इमरान को लिया जा रहा है, तो उन्होंने बिना सेकंड थॉट दिए फ़िल्म छोड़ दी.

कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर (Katrina Kaif and Aditya Roy Kapoor)

फिल्म दोनों की फ़िल्म फितूर को आलोचकों ने पसंद किया था, लेकिन फिर भी कटरीना बहुत अच्छे दौर से नहीं गुज़र रही थीं. आदित्य रॉय कपूर का करियर भी बहुत अच्छा नहीं चल रहा था. लेकिन फ़िल्म के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और उनकी डेटिंग की खबरें भी उड़ने लगी थीं. यहां तक कि आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन पर कैटरीना ने फितूर के प्रमोशन का एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर बधाई भी दी थी, जिसमे उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे आदित्य रॉय कपूर, तुम बहुत खास पर्सन हो… इस साल तुम्हें प्यार, खुशी और सब कुछ बेहतरीन मिले.’ दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी थी. लेकिन इसी दौरान रिलीज हुई कटरीना की फ़िल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की सफलता ने कटरीना को अचानक चूज़ी बना दिया और आदित्य भी उनकी फेवरेट की लिस्ट से बाहर हो गए और उन्हें उनके साथ फिल्में करने में भी दिलचस्पी नहीं रही.

ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान (Aishwarya Rai Bachchan and Salman Khan)

एक समय था जब सलमान और ऐश्‍वर्या बॉलिवुड की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी थी और दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्‍तों में ऐसी कड़वाहट घुली कि आज तक दोनों एक-दूजे का नाम लेना भी पसंद नहीं करते, तो एक साथ फ़िल्म करने का तो सवाल ही नहीं उठता. इसी चक्कर में ऐश्वर्या ने ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फ़िल्म छोड़ दी. दरअसल पहले मस्तानी का रोल ऐश्वर्या करने वाली थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि बाजीराव का रोल सलमान को देने की बात चल रही है, उन्होंने फिल्म छोड़ दी. ये अलग बात है कि बाद में ये फ़िल्म सलमान ने भी नहीं की और बाजीराव व मस्तानी का रोल रियल लाइफ कपल रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण ने किया और फ़िल्म भी सुपर डुपर हिट रही.

अमिताभ बच्चन और करीना कपूर (Amitabh Bachchan and Kareena Kapoor)


सच तो ये है कि फ़िल्म ‘ब्लैक’ की प्लानिंग बिग बी अमिताभ बच्चन और करीना कपूर को लेकर ही की गई थी. लेकिन अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर की सगाई टूट जाने के बाद दोनों परिवारों के रिश्तों में दरार आ गई थी, जिस वजह से दोनों साथ काम करने में कंफरटेबल नहीं थे. आखिरकार करीना वाला रोल रानी मुखर्जी को दिया गया.

Meri Saheli Team

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli