ब्रेकफास्ट टाइम: चीज़ी कॉर्न-स्पिनेच सैंडविच (Breakfast Time: Cheesy Corn-Spinach Sandwich)

चलिए आज ब्रेकफास्ट में बनाते हैं फटाफट बनने वाला ये टेस्टी सैंडविच-


सामग्री: कार्न-स्पिनेच मिक्सचर के लिए:

  • 1-1 टेबलस्पून बटर और मैदा
  • आधा-आधा कप दूध और उबले हुए स्वीट कार्न
  • 1 प्याज़ (कटा हुआ)
  • 1 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • 1- 1 टीस्पून चिली फ्लेक्स, कालीमिर्च पाउडर और ऑरिगेनो
  • आधा कप मोजरेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)


    सैंडविच के लिए:
  • 4 ब्रेड के स्लाइस
  • सेंकने के लिए बटर

    विधि:
  • पैन में बटर पिघलाकर मैदा डालकर धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भून लें.
  • धीरे-धीरे दूध डालते हुए लगातार चलाते रहें.
  • मैदा के एकसार होने पर प्याज़, कॉर्न, सारे पाउडर मसाले और पालक डालकर पकाएं.
  • चीज़ डालकर ढंककर पिघलने तक पकाएं.
  • आंच बंद कर दें.

    सैंडविच बनाने के लिए:
  • ब्रेड पर कॉर्न-स्पिनेच वाला मिक्सचर लगाकर दूसरी ब्रेड से कवर कर दें.
  • दोनों तरफ से बटर लगाकर नॉनस्टिक पैन पर ब्राउन होने तक सेंक लें.
  • तिकोना काटकर सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पार्टी टाइम स्नैक्स: चीज़ कॉर्न बॉल्स (Party Time Snacks: Cheese Corn Balls)

किड्स पार्टी, किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी, स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं…

June 23, 2025

कूल फ्लेवर: ब्लैक ग्रेप मॉकटेल (Cool Flavor: Black Grape Mocktail)

किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी घर आये मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिंक सर्व करना…

April 28, 2025

स्वीट ट्रीट: मैंगो शाही टुकड़ा (Sweet Treat: Mango Shahi Tukda)

आम का सीजन आ गया है. चलिए कुछ स्पेशल और डिलीशियस डिश बनाते हैं- सामग्री:…

April 14, 2025

उकडलेल्या कैरीचं पन्हं (Boiled Kairi Panha)

फळांचा राजा आंब्याचं आगमन लवकरच होणार आहे, याची वर्दी द्यायलाच जणू कैरी घराघरांत हजर होते.…

April 14, 2025

टी-टाइम स्नैक्स: क्रंची स्पाइसी चिकपी (Tea-Time Snacks: Crunchy Spicy Chickpea)

सामग्री: 1 कप काबुली चना (धोकर कपड़े से अच्छी तरह पोंछा हुआ) 2 टेबलस्पून तेल…

April 13, 2025

डिनर आइडिया: सिंधी स्टाइल चना दाल-पालक (Dinner Idea: Sindhi Style Chana Dal-Palak)

दाल-पालक तो हमेशा बनाते हैं, चलिए इस बार सिंधी स्टाइल में बना हुआ दाल-पालक ट्राई…

April 12, 2025
© Merisaheli