अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले कुछ समय से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी (Anushka Sharma’s second pregnancy) को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. हालांकि कपल ने अब तक प्रेग्नेंसी कन्फर्म (Anushka confirms pregnancy) नहीं की है, लेकिन जिस तरह अनुष्का लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं, उससे लोग प्रेग्नेंसी की न्यूज को सही मान रहे थे. इस बीच अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे उनकी फैंस को उनकी प्रेग्नेंसी कन्फर्म लग रही है. इस वीडियो में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
अनुष्का का ये वीडियो (Anushka Sharma’s viral video) उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. ये वीडियो बैंगलोर का बताया जा रहा है, जहां 12 नवंबर को टीम इंडिया का नीदरलैंड के साथ वर्ल्ड कप मैच (World cup match) खेला जाना है. अनुष्का भी पति विराट कोहली (Virat kohli) को चीयर-अप करने बैंगलोर पहुंची हैं, जहां कपल को हाथों में हाथ डाले नजर आए, जिसके बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सभी की नजरें अनुष्का शर्मा के बेबी बंप पर पड़ीं. हालांकि वीडियो कुछ सेकेंड्स का ही है, लेकिन इसमें ढीली ब्लैक ड्रेस में अनुष्का का बेबी बंप (Anushka Sharma flaunts baby bump) साफ दिखाई दे रहा है.
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही वायरल हो गया. फैंस अनुष्का की सेकंड प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही उनकी बेबी बंप में एक झलक देखने को बेताब थे, ऐसे में वीडियो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती अनुष्का को देखकर फैंस खुश हो गए और कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, विराट कोहली जूनियर आनेवाला है, तो दूसरे ने लिखा, वामिका को भाई मिलनेवाला है. वहीं कई यूजर्स कपल को दूसरी बार पैरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं.
बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से ही बेटी वामिका के पैरेंट्स हैं. कपल ने जनवरी 2021 में बेटी को वेलकम किया था. उन्होंने अब तक वामिका (Vamika) का चेहरा रिवील नहीं किया है और उसे लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…