Categories: FILMEntertainment

दिवाली 2021: इस साल बॉलीवुड में नहीं होगी कोई ग्रैंड दिवाली पार्टी, जानें क्यों फीकी रहेगी इस साल भी बी-टाउन की दिवाली… (Diwali 2021: No Grand Diwali Party For Bollywood This Year…! Deets Inside)

जबसे कोरोना ने देश-दुनिया को परेशान किया है तभी से बॉलीवुड पर भी इसका ख़ासा असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के चलते जहां सिनेमा घर बंद थे वहीं अब लॉक डाउन खुलने के बाद सभी को इंतज़ार है कि सब कुछ पहले जैसा जल्द ही हो जाए… वहीं बॉलीवुड पर भी पिछला कुछ समय काफ़ी भारी रहा है और यही वजह है कि इस साल भी दिवाली फीकी रहने वाली है और बॉलीवुड में कोई बड़ी दिवाली पार्टी भी नहीं नज़र आने वाली है. आख़िर क्या कारण हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी बॉलीवुड की दिवाली इस बार भी फीकी रहनेवाली है?

सबसे पहली वजह तो यही है कि सेलेब्स कोरोना के चलते थोड़े एक्स्ट्रा सावधानी बरतना चाहते हैं क्योंकि कई बॉलीवुड हस्तियों को कोरोना ने अपनी चपेट के ले लिया था और इसलिए वो फ़िलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं.

हाल ही में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 28 दिनों की जेल के बाद ज़मानत पर बाहर आए हैं जिससे सभी लोग दुखी भी हैं और डरे हुए भी, इस मामले में अनन्या पांडे का नाम भी सामने आ चुका है और वहीं माना जा रहा है कि शनाया कपूर से भी पूछताछ की जा सकती है, इसलिए सभी सेलेब्स किसी भी तरह का जश्न मनाने से बचते दिख रहे हैं.

अनिल कपूर भी काफ़ी ग्रैंड पार्टी आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जैसा कि हमने बताया कि शनाया कपूर का नाम सामने आने की वजह से वो भी पार्टी करने से बच रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी भी भव्य पार्टी आयोजित करती थी लेकिन राज कुंद्रा के पोर्न केस के चलते वो भी इस तरह की चीज़ों से बच रही हैं और इतना ही नहीं खुद फ़िल्म इंडस्ट्री भी उनसे दूरी बनाए हुए है, उन्हें कोई इन्वाइट तक नहीं कर रहा इन दिनों फ़ेस्टिवल के दौरान.

बिग बी की दिवाली पार्टी भी काफ़ी फेमस हुआ करती थी लेकिन पिछले साल सिर्फ़ जया बच्चन को छोड़ उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था इसलिए वो भी सतर्कता बरतना चाहते हैं और कहा जा रहा है कि सिर्फ़ फ़ैमिली मेम्बर्स के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करेंगे.

एकता कपूर की दिवाली पार्टी काफ़ी ग्रैंड होती है लेकिन वो भी इसे इस बार सिम्पल ही रखेंगी और सिर्फ़ नज़दीकी लोगों व दोस्तों संग ही पार्टी करेंगी.

मनीष मल्होत्रा ने ज़रूर डिनर पार्टी आयोजित की है जिसमें सेलेब्स भी पहुंचे लेकिन वो भी काफ़ी सिम्पल थी.

इसी तरह सलमान खान की बहन अर्पिता भी अपने बांद्रा स्थित घर पर ही पार्टी करेंगी जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हो सकते हैं.

कुल मिलाकर इस बार सेलेब्स अपने घर पर ही परिवार व नज़दीकी लोगों के साथ ही दिवाली सेलिब्रेट करने का मन बना रहे हैं.

फैंस के लिए दिवाली रोहित शेट्टी ज़रूर ख़ास कर रहे हैं कुछ, उनकी फ़िल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज़ हो रही है और दिवाली धमाका करने जा रही है.

Photo Courtesy: दिवाली पर बच्चों को पटाखे फोड़ने से न रोकें, सद्गुरू ने कहा… प्रदूषण के प्रति अचानक सतर्कता दिखानेवाले गाड़ी की बजाय पैदल चलें, कंगना रनौत बोलीं- पर्यावरण कार्यकर्ताओं को मिला सटीक जवाब! (‘Perfect Answer To Diwali Activists…’ Kangana Ranaut Supports Sadhguru On Allowing Kids To Burst Firecrackers)

Geeta Sharma

Recent Posts

पाकिस्तानच्या स्वातंत्रदिनाला रिलीज होणार हृतिक रोशनचा वॉर २, रिलीज डेटमध्ये मोठा बदल (Hrithik Roshan’s War 2 to release on Pakistan Independence Day, big change in release date)

यशराज फिल्मचा पुढील सिनेमा वॉर २ ची सध्या जोरदार चर्चा आहे. यामध्ये आता हृतिक रोशनचा…

November 29, 2023

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं, रणवीर सिंह थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद (Not Shahid Kapoor, Ranveer Singh Was Sandeep Vanga’s 1st Choice For ‘Kabir Singh’)

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने…

November 29, 2023

रणदिप हुड्डाच्या लग्नविधींना सुरुवात, दिर्घकालीन गर्लफ्रेंडसोबत अडकणार विवाहबंधनात(Inside Photos Of Randeep Hooda And Lin Laishram’s Pre-Wedding Festivities Goes Viral)

बॉलिवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज त्याची दीर्घकाळची मैत्रीण लिन लैश्रामसोबत इंफाळमध्ये लग्न करणार आहे. लग्नापूर्वीचे…

November 29, 2023

कहानी- रुके रुके से कदम… (Short Story- Ruke Ruke Se Kadam…)

शादी के पांच साल बीत जाने के बाद अब भी ऐसा लगता है मानो वह…

November 29, 2023
© Merisaheli