नील नितिन मुकेश अक्सर अपनी प्यारी बिटिया नुर्वी की क्यूट पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं और मौक़ा जब दुर्गाष्टमी का हो तो भला छोटी सी…
नील नितिन मुकेश अक्सर अपनी प्यारी बिटिया नुर्वी की क्यूट पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं और मौक़ा जब दुर्गाष्टमी का हो तो भला छोटी सी दुर्गा के दर्शन और उसका आशीर्वाद लेना भी तो ज़रूरी है.
नील ने भी यही किया. बिटिया से आशीर्वाद किया और उसके चरणों को देवी स्वरूप मान कैप्शन भी लिखा- हमारे घर की लक्ष्मी!
नुर्वी अक्सर त्योहारों में ट्रेडिशनल तरीक़े से सजती हैं और बेहद क्यूट लगती हैं. गणेश चतुर्थी पर भी वो पहली बार साड़ी पहने नज़र आई थीं.
नुर्वी की पापा के साथ भी ग़ज़ब की केमिस्ट्री है… अक्सर दोनों एक जैसे हेयर स्टाइल में नज़र आते हैं…
नुर्वी की क्यूटनेस देखकर अक्सर लोग कहते हैं कि इसको छिपाकर रखो कहीं नज़र ना लग जाए.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं टीवी सीरियल्स को डेली सोप क्यों कहते हैं? (Why Are TV Serials Called Daily Soap?)
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…