Categories: FILMEntertainment

Happy Birthday: ‘ओ रे पिया’ से लेकर ‘मेरे रश्के कमर’ तक, यहां देखें राहत फतेह अली खान के दिल को छू लेने वाले बेहतरीन गाने (Happy Birthday: From ‘O Re Piya’ To ‘Mere Rashke Qamar’, Here Are Some Heart Touching Songs of Rahat Fateh Ali)

राहत फतेह अली खान मुख्य रूप से सूफ़ी संगीतकार हैं, लेकिन वे कव्वाली के अलावा गज़ल भी बहुत शानदार गाते हैं. दरअसल, उनके परिवार में कव्वाली गाने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है. संगीत के सरताज राहत फतेह अली खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 9 दिसंबर 1974 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था. राहत फतेह अली खान के वालिद फर्रुख फतेह अली खान साहेब भी संगीत के शौकीन थे, लेकिन राहत को संगीत की शिक्षा उनके तायाजी नुसरत फतेह अली खान से मिली थी. बताया जाता है कि उन्होंने जब अपना पहला स्टेज शो किया था, जब उनकी उम्र महज़ 7 साल थी.

राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी गायकी के सफर की शुरुआत साल 2003 में पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘पाप’ के गाने ‘लागी तुझ से मन की लगन’ से की थी. यह गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि इस गाने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ने लगी. बॉलीवुड के पहले गाने से लेकर अब तक उन्होंने जितने भी गाने गाए हैं वो सभी हिट हुए हैं और उनके गानों ने लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुआ है. यह भी पढ़ें: Birthday Special: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का 85वां बर्थडे, जानें उन्होंने कैसे तय किया एक आम इंसान से सुपरस्टार बनने तक का सफ़र (Veteran Actor Dharmendra is Celebrating His 85th Birthday, Know Interesting Facts About The ‘He-Man’ of Indian Cinema)

बॉलावुड के अलावा उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी काम किया है. साल 1995 में उन्होंने ‘डेड मैन वाकिंग’ का संगीत देने में उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और अपने वालिद की मदद की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में ‘फोर फेजर्स’ के साउंड ट्रैक पर भी काम किया था. राहत फतेह अली खान के जन्मदिवस के इस खास अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘ओ रे पिया’ से लेकर ‘मेरे रश्के कमर’ तक, उनके द्वारा गाए हुए दिल को छू लेने वाले बेहतरीन गाने…

1- ओ रे पिया… ओ रे पिया… (फ़िल्म- आजा नचले)

2- मेरे रश्के कमर… (फ़िल्म- बादशाहो)

3- लागी तुमसे मन की लगन… (फ़िल्म- पाप)

4- मैं जहां रहूं… (फ़िल्म- नमस्ते लंदन)

5- तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी… (राहत फतेह अली खान का वीडियो एल्बम)

6- ज़रूरी था… (राहत फतेह अली खान का वीडियो एल्बम)

7- आज दिन चढ़ेया…. (फ़िल्म- लव आज कल)

8- जग घुमेया तेरे जैसा ना कोई… (फ़िल्म- सुल्तान)

9- तेरे मस्त-मस्त दो नैन… (फ़िल्म- दबंग)

10- तेरे बिन… (फ़िल्म- सिंबा)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी गायकी के लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं, लेकिन उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े. बताया जाता है एक बार उन्हें उनके ग्रुप के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उस समय रोक लिया गया, जब उनके पास से सवा लाख डॉलर कैश मिले थे. कहा जाता है कि उन्होंने इमीग्रेशन जांच के दौरान विदेशी मुद्रा के बारें में जानकारी नहीं दि थी. जांच के बाद सिंगर और उनके मैनेजर मारुफ अली पर करीब 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. यह भी पढ़ें: Birthday Special: बिकिनी पहनकर तहलका मचाने से लेकर शादी के बाद नाम बदलने तक, जानें अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें (Birthday Special: From Wearing Bikini to Changing Name After Marriage, Here Are Some Interesting Facts About Veteran Actress Sharmila Tagore)

गौरतलब है कि राहत फतेह अली खान संगीत प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय हैं. बात चाहे सूफी संगीत की हो या फिर बॉलीवुड गीतों की, उन्होंने दिल को छू लेने वाले गीतों के जरिए लाखों-करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनके संगीत का कारवां यूं ही हमेशा चलता रहे, उनके जन्मदिन पर हम यही कामना करते हैं. राहत फतेह अली खान साहब को जन्मदिन की ढेरों को शुभकामनाएं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024

स्वयंपाकघर ठेवा स्वच्छ, पाळा हे नियम (Keep The Kitchen Clean, Follow These Rules)

स्वयंपाकघरात काम करत असताना गृहिणीला कुटुंबाच्या आरोग्याशी निगडीत अगदी बारीक सारीक गोष्टींकडेही लक्ष द्यावं लागतं.…

April 17, 2024
© Merisaheli