Career-Education

कैसे ढूंढ़ें सोशल मीडिया पर नौकरी? (How to Find Jobs on Social Media?)

ज़माना कब का बीत गया, जब अच्छी नौकरी पाने के लिए या तो अख़बारों पर निर्भर रहना पड़ता था या रोज़गार कार्यालय में नाम दर्ज कराना पड़ता था या फिर जान-पहचान द्वारा जुगाड़ करना पड़ता था, क्योंकि तब जॉब वेकेंसी का पता ही नहीं चलता था. इससे बुद्धिमान, क्वालिफाइड लोग बेरोज़गार रह जाते थे और सामान्य से व्यक्ति को नौकरी मिल जाती थी. आज ऐसा नहीं है. टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है. आजकल इंटरनेट नौकरी चाहनेवालों और नौकरी देनेवाली कंपनियों व बिज़नेस हाउसेस को जोड़नेवाला पुल बन गया है.

 

आजकल काम के अवसरों की कमी नहीं है. चाहे सरकारी दफ़्तर हो या प्राइवेट कंपनियां, सभी को नए लोगों की आवश्यकता होती है और ये लोग नौकरी के विज्ञापन अख़बारों पर और ऑनलाइन पोर्टल पर डालते रहते हैं. अतः इंटरनेट की मदद से आप नौकरी के कई अवसर प्राप्त कर सकते हैं और अपनी पसंद की नौकरी पा सकते हैं.

कैसे करें शुरुआत?

  •  सबसे पहले एप्लीकेशन लेटर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से लिखें. उसके बाद बायोडाटा यानी रिज़्यूमे बनाएं. यह बहुत बढ़िया होना चाहिए.
  • ध्यान रहे नौकरी के लिए हज़ारों लोग अप्लाई करते हैं, लेकिन केवल कुछ ही रिज़्यूमे रिक्रूटमेंट बेंच तक पहुंचते हैं और उनमें से जिसका रिज़्यूमे दूसरों से अलग होता है, वही व्यक्ति सिलेक्ट होता है.

कैसे लगें सबसे अलग?

  • सबसे पहले आप जिस कंपनी में काम करना चाहते हैं, ऑनलाइन नेटवर्किंग के ज़रिए, उस कंपनी तक अपनी पहुंच बनाएं. व्यक्तिगत संपर्क से आपके आवेदन पर विचार करने की संभावना बढ़ जाती है.
  • जैसे ही आपको वेकेंसी का पता लगे, तुरंत प्रतिक्रिया दें. रिज़्यमे पहले से ही तैयार रखें, क्योंकि कई बार वैकेंसी आने के कुछ घंटों में ही जगह भर जाती है.
  • रिज़्यूमे में अपनी व्यक्तिगत ख़ूबियों, शक्तिशाली गुण, जैसे- कठोर परिश्रम, चीज़ों को बारीक़ी से देखना, टीम वर्क आदि का ज़िक्र ज़रूर करें.
  • आप यूट्यूब पर अपना वीडियो रिज़्यूमेे भी बना सकते हैं. इसमें यह बताएं कि आप किसी जॉब के लिए कितने और क्यों उपयुक्त हैं. चाहें तो अपने प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर दिलचस्प स्टोरी बनाकर उसे बताएं और अपलोड करें.
  • रिज़्यूमे में अपने कामों को सीनियर से जूनियर के क्रम में लिखें यानी आपकी वर्तमान जॉब से क्रमशः पहली जॉब तक और पढ़ाई या काम के दौरान मिली उपलब्धियां ज़रूर लिखें.
  • रिज़्यूमे में ङ्गआईफ या ङ्गमैंफ शब्द का इस्तेमाल न करें. हां, एप्लीकेशन लेटर में ऐसा लिखा जा सकता है.
  • प्रभावशाली रिज़्यूमे बनाने के लिए कुछ साइट्स की मदद लें. ये इस प्रकार हैं:
  1. www.professional-resumes.com
  2. www.resume-templates.com
  3. www.resume-now.com

[amazon_link asins=’B01N4NFNZ2,B00TI7K2TU,B01L1YZXMI,B0108IPGIO’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’993e3488-b4aa-11e7-83e9-15da7f709f9e’]

ऐप्स डाउनलोड करें 

  • quicker sure (क्विकर श्योर): क्विकर के बारे में सभी जानते हैं कि यहां पुराना सामान बेचा और ख़रीदा जाता है, परंतु क्या आप जानते हैं कि आप क्विकर पर जॉब भी सर्च कर सकते हैं.
  • monster.com (मॉन्स्टर डॉट कॉम): इस वेबसाइट पर भारत के अलावा विदेशों में भी नौकरी के ऑफर मिल जाएंगे.
  • jagaranjoshsarkarinaukari (जागरण जोश सरकारी नौकरी): यदि आप सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, तो इस एप में आपको कई सरकारी जॉब्स के ऑफर मिलेंगे.
  • linked job search linked in professionals (लिंक्ड जॉब सर्च लिंक्ड इन प्रोफेशनल्स): इसमें आप जॉब सर्च करने के अलावा अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल भी मेंटेन कर सकते हैं.
  • freelancer (फ्रीलांसर): फुलटाइम जॉब्स ना चाहनेवाले इसमें अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं.

अपलोड करें
जब आपका रिज़्यूमे तैयार हो जाए, तो आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बना लें और रिज़्यूमे अपलोड कर दें.
यदि आप कंपनी या ऑफिस में जॉब वेकेंसी चाहते हैं, तो नीचे दी हुई साइट्स पर अप्लाई कर सकते हैं.
1. www.glassdoor.co.in
2. www.quiker.com/jobs
3. www.olx.in/jobs
4. www.clickindia.com

कुछ महत्वपूर्ण क़दम 

  • वेबसाइट पर अपना रिज़्यूमे समय-समय पर अपडेट करके पुनः अपलोड करते रहें.
  • अपने जॉब से जुड़े हुए कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स करते रहें. इससे अतिरिक्त योग्यता का जॉब पाने मेें बहुत फ़ायदा होगा.
  • आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार किसी कंपनी में हों, तो उन्हें भी अपना रिज़्यूमे भेजें और उन्हें उनकी कंपनी के एच.आर. डिपार्टमेंट में फॉरवर्ड करने के लिए कहें, ताकि जब भी आपके योग्य जॉब निकले, आपका रिज़्यूमे पहले से हो.
  • अपना रिज़्यूमे कंपनी को भेजकर चुप ना बैठें. उसके बारे में लगातार पता करते रहें.
  • यदि आप किसी विशेष कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं, तो वेबसाइट से उनका ईमेल एड्रेस निकालकर रिज़्यूमे उन्हें इमेल कर दें, साथ ही यह भी लिखें कि यदि कभी भी कोई वेकेंसी हो, तो आप वहां कार्य करने के लिए इच्छुक हैं.

जॉब पोर्टल वेबसाइट्स
1. www.merajob.com
2. www.timesjobs.com
3. www.monsterindia.com
4. www.naukari.com
5. www.shine.com
6. www.careerjet.com

अगर आप चाहते हैं कि आपके पास नौकरी के ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प आएं, तो रोज़ अपने प्रोफाइल में कुछ न कुछ अपडेट ज़रूर करें, क्योंकि सबसे ज़्यादा अपडेटेड प्रोफाइल सबसे ऊपर रखी जाती है और उस पर ही कंपनी की नज़र पड़ती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके पास नौकरी के ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प आएं, तो रोज़ अपने प्रोफाइल में कुछ न कुछ अपडेट ज़रूर करें, क्योंकि सबसे ज़्यादा अपडेटेड प्रोफाइल सबसे ऊपर रखी जाती है और उस पर ही कंपनी की नज़र पड़ती है.

और भी पढ़ें: न्यू जॉब जॉइन करने से पहले ख़ुद से करें कुछ सवाल

                                                                                       – डॉ. सुषमा श्रीराव

Poonam Sharma

Recent Posts

महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना अनिल कपूर यांच्या या भूमिकेची भुरळ ( Maharashtra CM Eknath Shinde Praises Anil Kapoor Roll In Nayak Movie)

मेगास्टार अनिल कपूरने त्याच्या कारकिर्दीतील काही अविस्मरणीय भूमिका केल्या आहेत आणि त्यातील एक म्हणजे त्याचा…

April 27, 2024

डर्टी पिक्चरनंतर विद्या बालननला लागलेली सिगरेट पिण्याची सवय, अभिनेत्रीनेच सांगितला किस्सा  (Vidya Balan was addicted to smoking after The Dirty Picture: Actress reveals)

विद्या बालन सध्या तिच्या 'दो और दो प्यार' या चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटाद्वारे अभिनेत्रीने…

April 27, 2024

चार दिवसांपासून बेपत्ता आहे तारक मेहतामधला सोढी, वडीलांनी केली पोलिसांत तक्रार (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Actor Gurucharan Singh Missing For 4 Days, Police got CCTV footage)

टीव्हीवरील सर्वात लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा'चे माजी रोशन सिंग सोधी यांच्याबद्दल…

April 27, 2024

कूल राहण्यासाठी अशी करा उष्म्यावर मात (Beat The Heat By Doing This To Stay Cool)

ऋतूमानानुसार आपल्या दिनचर्येत आवश्यक ते बदल केल्यास बदलत्या ऋतूमुळे उद्भवणार्‍या समस्या अधिक त्रासदायक ठरत नाही.…

April 27, 2024
© Merisaheli