Entertainment

‘दीपिका पादुकोण के बच्चे के फेवरेट एक्टर बनना चाहता हूं, जानें रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह के सामने क्यों कही थी ये बात (‘I want to become favourite actor Of Deepika’s baby’ when Ranbir Kapoor expressed his desire for Deepika Padukone’s baby in front of Ranveer Singh)

बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर हैं. दीपवीर पैरेंट्स बन चुके हैं. गणेश चतुर्थी के दिन दीपिका ने बेटी को जन्म (Deepika Padukone-Ranveer Singh welcome baby girl) दिया है. और पैरेंट्स बनने के बाद से ही दीपवीर को तमाम सेलेब्स और फैंस बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल ट्रेंड कर रहा है. उनके बेबी गर्ल के नाम से लेकर वो किस पर गई हैं, तक हर बात पर यूजर्स डिस्कशन कर रहे हैं. इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दीपिका के होनेवाले बच्चे के बारे में बात की थी. 

रणवीर सिंह से शादी रचाने से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के प्यार में पागल थीं. दोनों के अफेयर की चर्चा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती थी. एक समय था जब दोनों खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार किया करते थे और पब्लिकली एक साथ स्पॉट भी होते थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और उनकी जोड़ी बनने से पहले ही बिखर गई. इसके बाद दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी रचा ली और रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को लाइफ पार्टनर बना लिया. 

रणवीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका लंबे समय तक मेंटल हेल्थ इश्यूज से जूझती रहीं, हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला. खैर अब दीपिका और रणबीर कपूर अच्छे दोस्त हैं और बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इतना ही नहीं दीपिका के हसबैंड रणवीर सिंह से भी उनकी अच्छी दोस्ती है. एक बार रणबीर कपूर और रणवीर सिंह काफी विद करण (Koffee  With Karan) के एक एपिसोड में भी एक साथ नजर आ चुके हैं, जहां रणबीर कपूर ने दीपिका के बच्चे के बारे में बात की थी, जो एक बार फिर वायरल हो रहा है. 

रणबीर ने काफी विद करण में कहा था कि वो अपनी एक्स के हसबैंड रणवीर सिंह के सामने बिल्कुल भी अजीब फील नहीं करते क्योंकि दोनों ही अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि रणवीर और दीपिका परफेक्ट कपल लगते हैं और उनकी बॉन्डिंग देखकर मुझे खुशी मिलती है. उन्होंने उनके होनेवाले बच्चे के बारे में (Ranbir Kapoor on Deepika’s daughter) भी बात की थी और कहा था कि मैं चाहता हूं कि दोनों को क्यूट बच्चे हों और वो मुझे भी पसंद करें.  मैं दीपिका के बच्चे का फेवरेट हीरो बनना चाहता हूं.”

ये बात रणबीर कपूर ने सालों पहले कही थी, लेकिन अब जबकि शादी के छः साल बाद दीपिका और रणवीर के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ है तो रणबीर का ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि फाइनली रणबीर कपूर की ख्वाहिश पूरी होने का वक्त आ गया. 

बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 8 सितंबर को बेबी गर्ल को वेलकम किया. कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनकर कपल बेहद खुश है. सेलेब्स और फैंस उनकी लिटिल एंजल पर जीभर कर प्यार लुटा रहे हैं और उनके बेबी गर्ल की पहली झलक पाने को बेकरार है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024
© Merisaheli