यह तो सभी जानते हैं कि 12 दिसंबर को देश की सबसे बड़ी शादी (Biggest Wedding) होनेवाली है. जी हां, हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी (Daughter) ईशा अंबानी (Isha Ambani) विवाह के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी (Wedding) आनंद परिमल (Anand Piramal) से हो रही है. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कल यानी मंगलवार को शादी से पहले रखी गई ग्रह शांति पूजा में ईशा अंबानी ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था. जिसकी पिक्चर सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की.
ईशा ने पूजा में हैंड प्रिटेंड, हैंड एम्ब्रॉयडरीड तिला वर्क वाला लहंगा पहना था. जो कि सब्यसाची के इंडिया रिवाइवल कलेक्शन का हिस्सा है. लहंगे के साथ ईशा ने अनकट सिंडिकेट डायमंड्स और ज़ैम्बियन एंरॉल्ड्स वाला नेकपीस पहना था. इतना ही नहीं, ईशा ने लहंगे के साथ यूनीक बंधेज दुपट्टा लिया था. ईशा का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया. यही वजह है कि सब्यसाची द्वारा पिक पोस्ट करते ही वायरल हो गई.
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…