Entertainment

Pictures: भारत पहुंच गए जस्टिन बीबर, मुंबई में होगा कॉन्सर्ट, यहां पढ़ें शो की पूरी डिटेल्स (Justin Bieber Arrives In India, Read Full Details About The Concert)

इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर देर रात भारत पहुंच गए हैं. मुंबई के डी. वाई पाटिल स्टेडियम में वो आज परफॉर्म करने वाले हैं. पहली बार जस्टिन भारत में परफर्म करेंगे. पिंक कलर की हुडी और शॉर्ट्स में जब जस्टिन एयरपोर्ट पहुंचे तो फैन्स उन्हें देखने के लिए बेकरार हो उठे. रात 1:30 बजे जस्टिन अपने क्रू के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंचे हैं और अपनी कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. जस्टिन के शो की टिकटों की क़ीमत 4 हज़ार से लेकर 77 हज़ार तक हैं. 

शो की पूरी जानकारी:

  • जस्टिन 8 बजे स्टेज पर आएंगे.
  • 3 बजे लोगों के लिए गेट खोल दिए जाएंगे.
  • 4 से लेकर 6 बजे के बीच में डीजे सार्टेक, डीजे ज़ेडेन और एलेन वॉकर परफॉर्म करेंगे
  • जस्टिन स्टेज अपने 25 डांसर्स के साथ परफॉर्उम करेंगे.
  • 90 मिनट का परफॉर्मेंस होगा, जिसमें वो अपने हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे.

शो के लिए की गई हैं ख़ास तैयारियां:

  • कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पुलिस के क़रीब 25 अधिकारियों के साथ 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं.
  • सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर जस्टिन की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है.
  • 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात किए गए हैं.
  • जस्टिन को ज़ेड प्लस सिक्योरिटी दी जाएगी.
  • 45 हज़ार से ज़्यादा लोगों की भीड़ स्टेडियम में होगी.

ऐसे होगी जस्टिन बीबर की खातिरदारी:

  • सोने-चांदी के प्लेट में खाना परोसा जाएगा, जिस पर जस्टिन और उनकी टीम के नाम हिंदी में गुदे हुए हैं.
  • राजस्थान से आए शाही व्यंजन के साथ 29 राज्यों के अलग-अलग व्यंजन भी परोसे जाएंगे.
  • डिनर करते समय बैकग्राउंड में सारंगीवादक पारंपरिक संगीत भी होगा.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

फारच फिल्मी आहे महेश मांजरेकर आणि मेधा मांजरेकर यांची लव्हस्टोरी, आई सिनेमाच्या सेटवर झालेली ओळख (Mahesh Manjrekar And Medha Manjrekar Mate On Aai Movie Set, Know Their Filmy Lovestory)

मेधा मांजरेकर यांच्याशी महेश यांनी दुसरे लग्न केले होते. एका सिनेमाच्या सेटवर त्यांनी मेधा यांना…

April 29, 2024

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024
© Merisaheli