कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ. मशहूर गुलाठी और गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने साल 2018 में कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ने की वजह थी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई अनबन. लेकिन अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर दोनों की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी.
छह साल के लंबे अंतराल के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अनबन खत्म हो गई है. और अब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी नेटफ्लिक्स के शो में एक साथ दिखाई देगी. हाल ही में रिलीज़ हुए एक प्रमोशनल वीडियो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कप एक साथ देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं.
शेयर किये गए प्रमोशनल वीडियो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर पहले अपने को इंट्रोडूयज़ कराते हैं. और फिर कहते हैं कि में नेटफ्लिक्स में आ रहा हूँ. फिर दोनों एकसाथ कहते हैं कि चलो साथ चलते हैं. फिर कपिल कहते हैं कि हम 190 देशों में एक साथ आ रहे हैं. सुनील मजाकिया लहज़े में कहते है कि ऑस्ट्रेलिया को रहने दो. सुनील फिर कहते है कि एयर से नहीं रोड़ से जाएंगे.
इस लेटेस्ट वीडियो के अंत तक अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी दिखाई देते हैं. इस लेटेस्ट वीडियो को नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है. साथ में कैप्टिन में लिखा है- दिल थाम के बैठिए, जिस घडी का इंतज़ार था, वो आ गई है @kapilsharma and @whosunilgover BACK TOGETHER, जल्द आ रहे हैं सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.
बता दें कि साल 2018 में सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा छोड़ दिया था. शो छोड़ने की वजह यह बताई गई कि कपिल और सुनील के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. तभी से इन दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया था. खैर अब दोनों के बीच सुलह हो गई है. एक बार फिर से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर ऑडियंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…