सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सालों से अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से रिलेशनशिप में हैं. अब वे अपनी मोहब्बत को रिश्ते का नाम देते हुए उनसे 12 दिसंबर को शादी (Wedding) करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी का कार्ड (Wedding Card) सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शादी की सभी रस्में गिन्नी चतरथ के जालंधरवाले घर में होंगी. कपिल के होमटाउन अमृतसर में शानदार रिसेप्शन रखा जाएगा. यूं तो कपिल सादे ढंग से शादी करना चाहते थे, पर गिन्नी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और उनकी इच्छा है कि शादी की सभी रस्में और ब्याह पूरी धूमधाम से हो, उन्हीं की इच्छा और आग्रह को ध्यान में रखते हुए उन्होंने धूमधाम से शादी करना मंज़ूर किया.
कपिल शर्मा एक के बाद एक ख़ुशख़बरी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने द कपिल शर्मा शो की वापसी का ज़िक्र करते हुए प्रोमो शेयर किया था. अब शादी की तारीख़ को सभी के साथ सांझा किया है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहने के साथ शादी की मुबारक घड़ी को यादगार बनाने और ख़ुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए सबकी शुभकामनाएं भी मांगी हैं.
* कपिल और गिन्नी की मुलाक़ात साल 2005 में हुई थी.
* कपिल गिन्नी के कॉलेज में कॉलेज में स्टूडेंट्स का ऑडिशन्स लेने गए थे.
* साथ ही उन्होंने उसी दौरान नाटकों का निर्देशन करना भी शुरू किया था.
* हाल ही में गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल ने यह जगज़ाहिर किया कि वे उनकी हर सुख-दुख में साझीदार रही हैं.
+ कपिल-गिन्नी की 12 दिसंबर को शादी होने के बाद 22 दिसंबर को रिसेप्शन होगा.
+ इसके अलावा 30 दिसंबर को गिन्नी के घर पर अखंड पाठ रखा जाएगा.
यह भी पढ़े: 18 साल पहले एेसे दिखते थे कपिल शर्मा, शेयर की थ्रो बैक पिक (Kapil Sharma Shares His Throw Back Pic)
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…