Entertainment

करीना कपूर ने 44 साल की उम्र में बिकिनी पहनकर दिखाया बोल्ड अंदाज, मालदीव वेकेशन की सिजलिंग तस्वीरों से लगाई इंटरनेट पर आग (Kareena Kapoor Showed Bold Style by Wearing Bikini at the Age of 44, Set Internet on Fire With Sizzling Pictures of Maldives Vacation)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में होती है, जो अक्सर अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज से फैन्स को मदहोश करती रहती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ मालदीव में वेकेशन (Maldives Vacation) मनाने के लिए गई थीं. मालदीव वेकेशन से वापस लौटने के बाद एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जिसमें 44 साल की करीना बिकिनी में अपना बोल्ड अंदाज दिखाकर फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं. करीना कपूर खान की ये सिजलिंग तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं और फैन्स भी कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.

करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने पति सैफ अली खान के साथ अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट मालदीव वेकेशन की कुछ स्टनिंग तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘शनिवार की सेल्फी, जिसमें एक पति की भी है.’ यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने मालदीव्स में सेलिब्रेट की दिवाली, एक्ट्रेस ने शेयर की वेकेशन की ड्रीमी फोटोज (Kareena Ali Khan-Saif Ali Khan Celebrate Diwali In Maldives, Actress Shares Vacation’s Dreamy Photos)

बिकिनी में करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें अपनी नेचुरल ब्यूटी दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने नो-मेकअप लुक चुना. इनमें से एक तस्वीर में शर्टलेस सैफ अली खान नियॉन कलर की पैंट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर आग लगा रही इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए.

करीना कपूर की बिकिनी फोटोज को देखकर फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘बहुत सुंदर, बहुत शांत.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘ये सेल्फी शानदार और जबरदस्त है’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘ये सेल्फी अनुग्रह और आत्मविश्वास का पर्याय हैं.’

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. पहली बार दोनों की मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी और इसी फिल्म के सेट से उनका प्यार भी परवान चढ़ने लगा था. कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. प्यार से फैन्स सैफ और करीना को ‘सैफीना’ कहकर बुलाते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को हाल ही में फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में देखा गया था. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था और यह बतौर निर्माता करीना कपूर की पहली फिल्म है. इसके अलावा करीना कपूर इन दिनों रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आ रही है, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई थी.  यह भी पढ़ें: ‘सीता जी से तुलना मत करो…’ करीना कपूर ने खुद को किया रामायण की माता सीता से कंपेयर तो लोगों ने लगा दी क्लास (‘Dont Compare as Sita Ji…’ When Kareena Kapoor Compared Herself with Mother Sita of Ramayana, People Trolled Her)

वहीं सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साउथ की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में एक अहम भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. सैफ के पास सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म पाइपलाइन में है, जिसमें वो जल्द ही नजर आ सकते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli