Entertainment

अनंत-राधिका की शादी में लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं कैटरीना कैफ का दिखा बेबी बांप, फैन्स ने किए सवाल- क्या वह सच में प्रेग्नेंट है? (Katrina Kaif Arrived at Anant-Radhika’s Wedding Wearing Red Saree, Her Baby Bump Was Visible, Fans Asked Questions – Is She Really Pregnant?)

देश के सबसे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश से मेहमान शरीक हुए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की रॉयल वेडिंग में राजनीति से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के दिग्गज सेलेब्रिटीज शामिल हुए. इस शादी से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी कितनी आलीशान रही है, जबकि बॉलीवुड के कई सेलेब्स कपल भी सुर्खियां बटोर रहे हैं, इन सब में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने आउटफिट और सादगी से सारी लाइमलाइट लूट ली. इसके साथ ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरु हो गई है.

अनंत-राधिका की शाही शादी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे. विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए तो वहीं कैटरीना कैफ लाल रंग की साड़ी और फुल स्लीव्स के ब्लाउज में नजर आईं. लाल रंग की साड़ी में कैटरीना बला की खूबसूरत लगीं, लेकिन उनके बेबी बंप ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के पास है पूरी अलमारी और मेरे पास सिर्फ एक दराज, विक्की कौशल ने बताया- घर में कौन करता है सबसे ज्यादा क्लेश (Katrina Kaif Has a Whole Wardrobe and I Have Only One Drawer, Vicky Kaushal Revealed – Who is Most Kaleshi in The House?)

जब कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही थीं, तब उनका बेबी बंप नजर आ रहा था. उनके बेबी बंप को देखकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिल गई है. विक्की और कैटरीना के वीडियो को देखने के बाद फैन्स सीधे कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने लगे.

कैटरीना के ड्रेसिंग सेंस और उनके सादगी भरे अंदाज की तारीफ करते हुए फैन्स उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘ऐसा लगा रहा है जैसे कि वह प्रेग्नेंट है’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘वह प्रेग्नेंट है.’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘हां, मुझे ऐसा लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं.’ चौथे यूजर ने लिखा है- ‘यह वास्तविक सुंदरता है… अब तक की सबसे बेस्ट ड्रेसिंग.’ उधर पांचवें यूजर ने लिखा है- ‘एक यही लड़की है, जिसको हमेशा समझ होती है कि कहां क्या पहनना है.’

कई फैन्स का कहना है कि कैट सच में प्रेग्नेंट हैं, जबकि कई लोग कह रहे हैं कि चेहरा सब बता देता है और अब तो हल्का बेबी बंप भी दिख रहा है. बता दें कि कैटरीना और उनके बेबी बंप को देखकर फैन्स भी खुशी से झूम उठे हैं, साथ ही वो कपल की तरफ से प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘भाई बीवी मारती नहीं है?’ तृप्ति डिमरी के साथ शर्टलेस होकर पानी में रोमांटिक हुए विक्की कौशल, फोटो देख लोगों ने ऐसे लिए मजे (Bhai Biwi Maarti Nahi Hai? Shirtless Vicky Kaushal Became Romantic in Water With Triptii Dimri, Fans Reacts Like This)

गौरतलब है कि शादी में दीपिका पादुकोण, बच्चन फैमिली, शाहरुख खान, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, शिखर पहाड़िया, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे नजर आए. अनंत और राधिका की शादी में शामिल सभी सितारों से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli