Entertainment

शादी की सालगिरह से पहले हॉलीडे पर निकले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आए कपल पर फैंस ने लुटाया प्यार (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Leave For Holiday Ahead Of Anniversary)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट हुए. इस दौरान कपल की सिम्पलसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल उन एडोरेबल कपल्स में से एक हैं जो हमेशा अपने चाहने वालों को अपनी मौजूदगी का एहसास करते हैं.

कपल अपने फैंस को अपनी झलक दिखाने के लिए कभी निराश नहीं करते. आज सुबह भी कपल ने ऐसा ही किया.

हाल ही में एडोरेबल कपल मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट हुआ. अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान कैटरीना कैफ पिंक कलर के सूट के साथ मैचिंग की जूतियां पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इस दौरान कैटरीना ने अपने बालों को खुला रखा और स्टाइलिश सनग्लास से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया.

जबकि विक्की कौशल डेनिम शर्ट और जींस के साथ एक्सेसराइजिंग कैप और सनग्लास पहने हुए हैंडसम लग रहे थे.

अपने फेवरेट कपल की झलक देखकर उनके फैंस कॉमेंट सेक्शन में अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं.

अपने फेवरेट कपल की झलक देखकर उनके फैंस कॉमेंट सेक्शन में अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं.

एक फैन ने कैटरीना की तारीफ में लिखा – वे अपने कल्चर की वैल्यू समझती हैं और उन्हें फॉलो भी करती हैं. जबकि भारतीय वेस्टर्न कल्चर को अपनाने की कोशिश करते हैं. परिवार की मिडिल क्लास सोच और नई पीढ़ी के जनवादी रवैये के कारण हम बुरी तरह से असफल हो रहे हैं.

हम अपने कल्चर को फॉलो करके तभी पावरफुल बनेंगे. वेस्टर्न लोग इंडियन को पसंद नहीं करते हम इंडियन उनके जैसा बनने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं. दुखद. बता दें कि 9 दिसम्बर को कपल की एनिवर्सरी है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

7 TLC Winter‑Skincare Tips

Just because hot and sweaty summers are behind us doesn’t mean skincare should take a…

December 8, 2024

फिल्म समीक्षाः पुष्पा 2 द रूल- वाइल्ड फायर (Movie Review- Pushpa 2 The Rule)

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा' से ही इस कदर छा गए थे कि उनके श्रीवल्ली……

December 7, 2024

२०२४मध्ये ‘या’ सेलिब्रिटींपैकी कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट(Celebrities Divorce And Breakup In 2024)

२०२४ मध्ये 'या' सेलिब्रिटींच्या खासगी आयुष्यात अनेक अडचणी आल्या. कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट...…

December 7, 2024
© Merisaheli